-
पांच लाख पौधे वाले आरोग्य वन का उद्घाटन
-
पीएम ने जंगल सफारी भी देश को किया समर्पित
-
नर्मदा जिले के केवड़िया में जंगल सफारी, सरदार पटेल प्राणी उद्यान के अलावा आरोग्य वन का भी किया उद्घाटन
-
मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद से पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा
Happening now- PM @narendramodi is inaugurating Aarogya Van at Kevadia. pic.twitter.com/1JMv6BeKQ4
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने गुजरात को कई सौगातें दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में जंगल सफारी, सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया। साथ ही आरोग्य वन का भी उद्घाटन किया, जिसमें तकरीबन पांच लाख से ज्यादा औषधियां हैं। मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद से पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सबसे पहले पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने केवड़िया पहुंच कई योजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की समृद्ध पुष्प परंपराओं, तमाम पौधों के साथ-साथ कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के पारंपरिक तरीकों पर केंद्रित आरोग्य वन का शुक्रवार को उद्घाटन किया। बताया गया कि वन में तकरीबन पांच लाख से ज्यादा औषधियां हैं।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad. He is on a 2-day visit to Gujarat. pic.twitter.com/oYOlDie8w5
— ANI (@ANI) October 30, 2020
Advertisement