News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नहीं माना नेपाल, भारत की चिट्ठी का पलटकर दिया जवाब

नहीं माना नेपाल, भारत की चिट्ठी का पलटकर दिया जवाब

 

भारत ने इसी महीने नेपाल से अपने नागरिकों को कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख में अवैध तरीके से घुसने से रोकने की अपील की थी. दरअसल, धारचूला (पिथौरागढ़, उत्तराखंड) के उप-जिलाधिकारी ने नेपाल प्रशासन को इस संबंध में एक पत्र लिखा था. अब नेपाल ने इस पत्र का पलटकर जवाब दिया है.
नेपाल के दार्चुला जिला अधिकारी टेक सिंह कुंवर ने पत्र का जवाब देते हुए लिखा है, “नेपाल और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच 1818 में सुगौली संधि हुई थी. सुगौली संधि के तहत महाकाली नदी के पूर्व का हिस्सा लिम्पियाधुरा, कुटि, कालापानी, गुंजी और लिपुलेख नेपाल के भू-भाग में आते हैं.”
नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री कमल थापा ने इस पत्र को ट्विटर पर शेयर किया और भारत को दिए जवाब की सराहना की. कमल थापा ने ट्वीट में लिखा, शाबाश! तमाम नेपाली नागरिक भी इस जवाब को लेकर खुशी जता रहे हैं.
दरअसल, धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने एक पत्र लिखकर नेपाल के जिला प्रशासन से अपील की थी कि नेपालियों को भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने से रोकें. नेपाली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में कहा गया कि धारचूला जिला प्रशासन को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गुंज, कालापानी और लिम्पियाधुरा में नेपाली चोरी-छिपे घुस रहे हैं.
पत्र में कहा गया था, कुछ समूह अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं और मीडिया का ध्यान खींचने के लिए गुंज, कालापानी और लिम्पियाधुरा में घुस रहे हैं. इससे दोनों देशों के प्रशासन को परेशानी हो रही है इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर आपको इस तरह की कोई भी जानकारी मिले तो हमें तुरंत सूचना दें.
भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ा है. भारत ने 8 मई को लिपुलेख से गुजरने वाले कैलाश मानसरोवर रोडलिंक का उद्घाटन किया तो नेपाल ने ऐतराज जताया था. भारत ने कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद सीमा विवाद पर वार्ता करने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन नेपाल ने इसके बाद कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को शामिल करते हुए नया नक्शा जारी कर दिया था.
Advertisement

Related posts

मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा,ट्रक और कार की टक्कर में 2 महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत

News Times 7

बक्सर जिले का ईटाढ़ी पंचायत सहित प्रदेश के,6 पंचायतों को आज सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

News Times 7

हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 80 फीसदी केस, एक हफ्ते में संक्रमण 67 फीसदी बढ़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़