News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन से मची थी भगदड़

नई दिल्ली. ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन की वजह से दिल्ली स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी. 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहले से रोजाना प्रयागराज जाने वाली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 प्लेटफार्म से जाएगी, तो लोगों की भीड़ उसी ओर बढ़ने लगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ 16 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ जाने लगी. लोगों ने स्पेशल ट्रेन नहीं सुना, जिससे कन्फ्यूजन पैदा हुआ. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर पहले से ही दो ट्रेनें लेट होने की वजह से भीड़ थी

इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अनाउंसेंट हुआ भीड़ अचानक 16 नंबर की और जाने लगी जिससे अफरा- तफरी मच गई. दिल्ली पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि एक जैसे नाम वाली ट्रेनों के नाम और कई ट्रेनों में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित रूप से भीड़भाड़ हो गई.

 

Advertisement

स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

यात्रियों ने स्टेशन पर पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बताया, अचानक ट्रेन के प्लेटफर्म बदलने की घोषणा ने दहशत को और बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि “मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. अधिकारी मौजूद थे, लेकिन एक बार जब भीड़ एक निश्चित सीमा से अधिक हो गई, तो इसे नियंत्रित करना असंभव हो गया

Advertisement
Advertisement

Related posts

RRU के दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी- गांधीनगर शिक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ा वाइब्रेंट एरिया बन रहा

News Times 7

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी अपने ही विधायकों को चेतावनी

News Times 7

अरविंद केजरीवाल की सरकार अब दिल्‍ली वासियों को बड़ा देने जा रही है बड़ा तोहफा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़