News Times 7
Otherटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अरविंद केजरीवाल की सरकार अब दिल्‍ली वासियों को बड़ा देने जा रही है बड़ा तोहफा

नई दिल्‍ली. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हों पर उनकी सरकार आमलोगों को सहूलियत देने के लिए लगातार स्‍कीम बना रही है. उन योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जा रहा है. केजरीवाल सरकार ने हाल में ही मोहल्‍ला बस सर्विस चलाने की घोषणा की थी. फिलहाल इसका ट्रायल रन चल रहा है और जल्‍द ही इसे अमल में लाया जाएगा. इन सबके बीच दिल्‍ली सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को एक और बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है. केजरीवाल सरकार जल्‍द ही लग्‍जरी बस सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. सबकुछ यदि ठीक ठाक रहा तो जुलाई के अंत या फिर अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा

दरअसल, दिल्ली सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत अगस्त से दिल्लीवासी प्राइवेट सेक्‍टर की AC बसों से सफर कर सकेंगे. लोग प्रीमियम बसों में यात्रा से पहले ही सीटें भी बुक करा सकेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. लग्जरी बस सेवा ‘दिल्ली मोटर व्हिकल लाइसेंसिंग एग्रीगेटर (प्रीमियम बसें) स्‍कीम’ के तहत शुरू की जाएगी, जिसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल नोटिफाई किया था. इस योजना का उद्देश्य शहर के अंदर निजी वाहनों के उपयोग को कम करना तथा प्रदूषण पर अंकुश लगाना है.

दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत दो एग्रीगेटर (उबर और एवेग) को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बसें चलाने के लिए लाइसेंस दिए गए हैं. फिलहाल उन रूट्स की पहचान की जा रही है, जिनपर लग्‍जरी बस सर्विस स्‍कीम के तहत बस सर्विस शुरू की जानी है. अधिकारी ने कहा, ‘ये दोनों एग्रीगेटर इस काम में जुट गए हैं और उनके साथ बातचीत अंतिम चरण में है. हमारा लक्ष्य इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह तक बसों को हरी झंडी दिखाना है.’

Advertisement

लग्‍जरी बस सर्विस स्‍कीम के तहत पैसेंजर्स को कई तरह की अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. योजना के अनुसार, पूरी तरह से AC बस ही प्रीमियम लग्‍जरी बस की श्रेणी में आएगी. इसमें कम से कम 9 यात्रियों के बैठने की क्षमता हो, पहले से आरक्षित सीटें हों. इसके अलावा बस में Wi-Fi, GPS और CCTV कैमरे की सुविधाएं भी होना अनिवार्य है.

Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद फिर से आरजेडी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

News Times 7

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है एक बड़ा जत्था पंजाब से दिल्ली की ओर रवाना

News Times 7

खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण ,अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़