News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भाभी के साथ देवर के नाजायज संबंध बनी पति के मौत की वजह

सीतापुर. यूपी के सीतापुर में एक महिला ने अपने देवर और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने पति की हत्या देवर से अवैध संबंधों के होने के चलते की. तीनों शव को ठेले पर लेकर रातभर घूमते रहे. जब कहीं मौका नहीं मिला तो घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में शव को फेंक दिया. तीनों ने मिलकर पहले शख्स पर डंडे से प्रहार किए, फिर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. बताते हैं कि मृतक काफी समय से बीमार चल रहा था. हत्या की सनसनी खेज वारदात की जानकारी होने पर एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी अमन सिंह सहित फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा घर से बरामद किया. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके भाई और देवर को हिरासत में ले लिया. हत्या की यह सनसनी खेज वारदात खैराबाद थाना क्षेत्र के जम्मैयतपुर की है

गांव के रहने वाले युवक कलीम का शव गांव के बाहर एक खाली पड़े प्लॉट में मिला था. कलीम के शरीर पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने के निशान पाए गए थे. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. भारी तादात में भीड़ एकत्र हो गई. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और मृतक के भाई समेत अन्य परिवार वालों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी के अवैध संबंध की वजह से कलीम की हत्या होने की बात कही गांववालों के बयानों को लेकर जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक बक्से से कलीम की हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ डंडा बरामद हुआ. कलीम काफी समय से बीमार चल रहा था. इलाज करवाते करवाते पत्नी और कलीम का भाई परेशान हो गए थे. कलीम की बीमारी के ही दौरान कलीम की पत्नी के अपने देवर से अवैध संबंध हो गए

इसी को लेकर कलीम की पत्नी ने देवर और भाई के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. हत्या की वारदात को लेकर एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

जाको राखे साइयां मार सके न कोय ,ट्रेन की इंजन के नीचे बैठकर गया रेलवे जंक्‍शन पहुंच गया युवक

News Times 7

नही थम रहा कोरोना का कोहराम 24 घंटे मे रिकॉर्ड 3,11,325 नए मामले ,वही 3576 की मौत

News Times 7

लॉकडाउन में मदद करने वालों में सबसे बड़े स्टार सोनू सूद नजर आएंगे फिल्म किसान में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़