News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के खिलाफ झारखंड में भी जारी है प्रदर्शन

कोडरमा. केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निवीर को देश के अलग-अलग राज्यों में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय रेल को क्षति पहुंचने का मामला भी सामने आया है. इसका असर अब झारखंड में देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर ट्रेनों को भी नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आने के बाद भारतीय रेल प्रशासन ने एहतियातन बिहार में इन रेल मार्गों से गुजरने वाली ट्रेनों को तत्काल रद्द कर दिया. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन करते हुए निर्धारित रूट के बीच के स्टेशनों पर ही आंशिक समापन दे दिया.

हालांकि ट्रेनों को आंशिक समापन दिए जाने वाले स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के भारी संख्या में जवानों को तैनात भी किया गया है. बात अगर कोडरमा स्टेशन की जाए तो यहां ट्रेन संख्या 13305 धनबाद डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस जो कि धनबाद से खुलकर कोडरमा के रास्ते गया होते हुए डेहरी ऑन सोन तक जाती है, इस ट्रेन को कोडरमा पर ही आंशिक समापन दे दिया गया, जिसके बाद रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान काउंटर पर टिकट खरीदने वालों से कई गुना अत्यधिक भीड़ टिकट वापस करने वालों की देखी गई.Youth Protest Against Agnipath Scheme In Jharkhand, Know In Details |  Agnipath Protest: 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ झारखंड में भी प्रदर्शन, युवाओं  ने बताया जिंदगी से खिलवाड़

बीच में ही रोक दी गयी ट्रेनें 

Advertisement

इस संदर्भ में ईसीआर के हाजीपुर रेल ज़ोन स्थित धनबाद डिवीजन के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि धरना प्रदर्शन की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुकी ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट के बीच के स्टेशनों पर ही आंशिक समापन कर दिया गया है. धरना प्रदर्शन के वजह से कई ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर आंशिक समापन दे दिया गया. वहीं झारखंड के बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,  एलेप्पी एक्सप्रेस और 18626 हटिया-पटना कोशी सुपर एक्सप्रेस का परिचालन बाधित होने की खबर है.Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के बाद झारखंड में भी प्रदर्शन,  इन ट्रेनों को किया गया रद्द - agneepath recruitment scheme protest in  jharkhand rail services hampered ...

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस
13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस

Advertisement

आंशिक समापन किये गए ट्रेन

13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन, कोडरमा स्टेशन में
13553 आसनसोल-वाराणसी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) स्टेशन में
03359 बरकाकाना- वाराणसी, बरवाडीह में
03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन, राय में

रेल प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

Advertisement

कोडरमा टीसी ऑफिस — 9334837103
डाल्टनगंज एसएम — 709109320
धनबाद पूछताछ — 9771426825
धन्यवाद कंट्रोल — 03262220080

Advertisement

Related posts

यूक्रेन संकट के बीच पटना पहुंचे छात्र हुए भावुक, किसी ने रुंधे गले से जताई खुशी तो किसी की आंखें हुई नम

News Times 7

हिमाचल के सोलन रैली में विपक्ष के बहाने पीएम मोदी का केजरीवाल पर वार, खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्ट

News Times 7

राज्यसभा चुनाव से पहले डरे सहमे कांग्रेस के 80 विधायक उदयपुर होटल में हुए कैद, पायलट बोले- तीनों सीटें जीतेंगे हम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़