दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रैलियां, सभाएं कर रहे हैं. लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सोमवार को किराड़ी जिला सम्मेलन में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिए ऐसा संकेत दिया, जिससे आम आदमी पार्टी में खलबली मचनी तय है. केजरीवाल ने बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों के टिकिट काटने के संकेत दिए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस बार हम लोग बड़ी सोच समझकर टिकिट देंगे. मेरा कोई रिश्तेदार नहीं, भाई भतीजा नहीं, मैं परिवारवाद नहीं करता. जब मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को CM बनाएगा. मेरी पत्नी को CM बनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. मेरे परिवार से कोई राजनीति के अंदर नहीं है. जो भी टिकिट देंगे सोच समझकर देंगे. उसने क्या काम किया? सब सोच समझकर देंगे. लेकिन आप लोगों की वफादारी किसी विधायक या पार्षद की तरफ नहीं होनी चाहिए. आपके सामने सिर्फ केजरीवाल है.
आप संयोजक ने कहा, सभी 70 सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ेगा. जिसको भी टिकिट मिले तो केजरीवाल के लिए काम करना है. यह मत करना कि इसको क्यों नहीं दी उसको क्यों नहीं दी. जिसको भी टिकट देंगे उसके लिए काम करना है. कोई गिला शिकवा नहीं होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारी को दिया जीत का मंत्र, एक-एक वोटर मतदान केंद्र तक लाना है. इससे माना जा रहा है कि केजरीवाल बड़ी संख्या में अपने विधायकों को बदलने की योजना बना रहे हैं
यह पहली बार है, जब केजरीवाल अपने लोगों को संकेत देते नजर आए. पिछले चुनावों में तमाम कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्हें आप ने नहीं बदला और उन्हीं की बदौलत जीत दर्ज की. लेकिन अब अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका देने की योजना बनाई जा रही है. ऐसे कार्यकर्ता जो वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई पद नहीं मिल पाया है. आप से जुड़े लोगों का मानना है कि केजरीवाल उन्हें इस बार मौका दे सकते हैं.
एक दूसरी वजह है, केजरीवाल पर भष्टाचार के आरोपों के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है. एंटी इनकमबेंसी भी होगी. साथ ही, कांग्रेस इस बार काफी मजबूती से ताल ठोंक रही है. उधर, कई विधायकों को लेकर लोगों की शिकायतें भी हैं. इन सबसे निपटने के लिए आप बड़ा फैसला ले सकती है
बीजेपी ने केजरीवाल के बयान पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री हर्ष खुराना ने कहा, लगता है अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी हार मान ली है. किराड़ी विधानसभा में उन्होंने अपने विधायकों की टिकट काटने की संदेश दिए. उनको ग्राउंड रिपोर्ट का पता चल गया है कि उनके विधायकों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. लोगों के अंदर बहुत गुस्सा भरा हुआ है. दिल्ली में बिजली हो, गंदा पानी हो, सड़कों में गड्ढे हों, ऐसी कई चीजें हैं, जिस समस्या का समधान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नहीं करवाया.