नई दिल्ली. इजरायल-हमास जंग को 10 महीने का वक्त बीत चुका है. गाजा पट्टी में इजरायल की सेना दिन रात बम बरसा रही है. युद्ध में अबतक 38,900 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं. पीएम नेतन्याहू ने यह साफ कर दिया है कि जबतक वो हमास का पूरी तरह सफाया नहीं कर देते, ये जंग नहीं रुकेगी. इसी बीच शुक्रवार को गाजा पट्टी में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे इतना तो तरस खाते
दरअसल, अंधाधुंध हवाई हमले कर रही इजरायली सेना ने मध्य गाजा के शरणार्थी केंद्र को शनिवार रात निशाना बनाया. इन हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए. मरने वालों में एक फिलिस्तीनी महिला भी शामिल थी. शवों के संस्कार से पहले जांच के दौरान यह पता चला कि महिला गर्भवति दी. जिसके बाद शव को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया, जिसमें पता चला कि उसके बेट में मौजूद बच्चा जिंदा है. जैसे तैसे इस बच्चे की जान बचा ली गई.