नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है अपनी मांग पर अड़े किसान दिल्ली बॉर्डर छोड़कर सरकार द्वारा दी गई बुराड़ी मैदान में जाने की मांग पर तैयार नहीं है वो सिंधु बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं और अपना आंदोलन वही जारी रखे हुए हैं सूत्रों के मुताबिक फिर से एक बड़ा जत्था पंजाब से दिल्ली की ओर रवाना हो गया है
वह आकर अपने साथियों का साथ प्रदर्शन में साथ देंगे जानकारी के मुताबिक दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए किसान पूरी व्यवस्था के साथ आंदोलन करने पहुंचे हैं जानकारियों के मुताबिक वो 6 महीने का राशन पानी लेकर लंबे आंदोलन के लिए पहुंचे हैं इन बातों से बेखबर की उनका यह आंदोलन कब तक चलेगा और नए कृषि कानूनों को सरकार बदलेगी या नहीं लेकिन पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश के किसानों का यह महाधरना जारी है अभी तक किसी भी प्रकार का सामंजस्य सरकार और किसान नेताओं में बनता नहीं दिख रहा है लेकिन इस बीच किसानों के ही नेताओं में फूट पड़ी जहां कुछ किसान नेताओं ने सिंधु बॉर्डर पर हैं अपने आंदोलन को जारी रखना उचित समझा वही कुछ नेताओं ने सरकार की के द्वारा बताए गए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड पहुंच गए और किसानों से वहां आकर प्रदर्शन करने की गुजारिश की सामंजस्य ना बनता देख बहुत सारे किसान बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड नहीं पहुंचे और सिंधु बॉर्डर पर हैं वो धरना जारी रखे हैं सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की मीटिंग चल रही है जहां यह तय किया जाएगा कि किसान अपना मीटिंग सरकार के साथ यही करेंगे या प्रदर्शन करने और सरकार के साथ बैठक करने दिल्ली जाएंगे हालांकि अभी भी बहुत सारे साथी सिंधु बॉर्डर पर पंजाब से आ रहे हैं जहां सभी साथियों के साथ किसान सिंधु बॉर्डर को छोड़ बुराड़ी के ग्राउंड जा सकते हैं !