News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा ,1 महिला की मौत 17 लोग घायल

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा हुआ है. यहां मशहूर गायक बी प्राक के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए है. घायलों को एम्स ट्रामा, सफदरजंग और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर गायक बी प्राक ने दुख जताया है और सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

इस हादसे की खबर मिलते ही राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास सूचना मिली थी. कालकाजी मंदिर में जागरण का स्टेज गिर गया है. उसके नीचे कई लोग दब गए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई. जो घायल हुए हैं उनकी पहचान कमला देवी (60), शीला मित्तल (81), सुनीता (5), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता (17), मनु देवी (32) के रूप में हुई है. बाकी और घायलों की पहचान की जा रही है

बी प्राक का गीत सुनने जमा हो गई थी भारी भीड़
पुलिस के मुताबिक, कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में माता जागरण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. रात करीब साढ़े 12 बजे वहां करीब 1500-1600 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

Advertisement

यह जागरण में आयोजकों और वीआईपी परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. इसका चबूतरा लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. इस मंच पर बैठे और खड़े लोगों का वजन यह सहन नहीं कर और लगभग 12.30 बजे यह नीचे की ओर झुक गया, जिससे वहां नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं

मृत महिला की नहीं हो पाई पहचान
पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल और मैक्स में भर्ती कराया गया. इनमें करीब 45 साल की एक महिला भी थी, जिसे मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था. मृतक को 2 लोग ऑटो से अस्पताल ले गए थे और उनकी अभी भी पहचान नहीं हो पाई है

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय बाजारों में जल्द ही लांच होने जा रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, महिंद्रा और टाटा की बढी टेंशन

News Times 7

स्वरा भास्कर और फहद अहमद के घर खुशी का माहौल, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बनी मां

News Times 7

बाबासाहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़