आरा – आज आरा स्थित अमीरचंद कन्या मध्य विद्यालय जेल रोड आरा में विभागीय निर्देशानुसार कक्षा 6 एवं 7 का प्रगतिपत्रक वितरण सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया साथ ही इस अवसर पर प्रवेशोत्सव एवं मतदाता जागरूक करने के लिए शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्कूल चलें हम एवं मतदादाता जागरूकता के थीम पर कई अभिनय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए ।
छात्राओं की प्रस्तुति देख कर अभिभावक मंत्रमुग्ध थे । कक्षा 6 एवं 7 के टॉपर छात्राओं को क्राउन ट्रॉफी एवं प्रगतिपत्रक देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना भोजपुर के श्री प्रकाश जी एवं श्रीमती रेणु जी उपस्थित रहीं तथा छात्राओं एवं शिक्षकों को खूब सराहा एवं धन्यवाद दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण सिंह विमल एवं संचालन श्री मजहरुद्दीन खान ने किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री असलम रजा जी, श्री नन्द प्रयाग जी, श्री नेयाजुत्तौहीद जी, अरमान आज़मी जी,अर्चना कुमारी जी, नाजिया प्रवीण जी, फरहत जहां जी, रेहाना बेगम जी,इशरत जबीं जी, ओम प्रकाश पांडेय जी,अर्पिता कुमारी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। दिव्या कुमारी , वानिया रहमान ,साक्षी कुमारी सना परवीन,अंजुम परवीन, श्रेय कुमारी ,फत्मातुज्जहरा रहमान को टॉपर के ट्रॉफी से नवाजा गया
जिसे देख कर बच्चे एवं शिक्षकों ने कहा WE PROUD TO BE AMIRCHANDYAN.
आरा मे अमीरचंद कन्या मध्य विद्यालय में प्रगतिपत्रक वितरण सह दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement