News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

UP में हुआ बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई. हादसे में 2 बच्चों समेत 8की मौत

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है. सीएम योगी आदित्यनथ ने सहारनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं. साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में एक धार्मिक कार्य से लौट रहे करीब 45 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसके बाद सभी लोग तेज बहाव में बह गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए. भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं

हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 8 की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड की 11 फार्मा कंपनियों के दवाइयां क़्वालिटी टेस्ट में फेल,आप भी हो जाए सावधान!

News Times 7

जीजा के इश्क़ में पागल साली ने कर दिया बड़ा कारनामा जानिये कैसे कराई हत्या

News Times 7

गुजरात चुनाव से पहले राज्य में भाजपा सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की हो सकती है घोषणा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़