News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी,बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल

आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। बंगाल में जिन 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से 26 पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में TMC के खाते में गई थीं।Lok Sabha Elections 2019 LIVE: बालासोर में बोले पीएम मोदी, लोगों का प्‍यार  देखकर लग रहा है कि कमल ही खिलेगा PM मोदी Lok Sabha Elections voting for  Phase 3 Latest updates -

बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के पोताशपुर से वोटिंग की शुरुआत में ही हिंसा की खबर आई। यहां कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।​​​​​

मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग है, इन पर TMC से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी का दबदबा माना जाता है। इधर, असम में पहले फेज में ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के वोटर्स खासकर युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने पहुंचें।Final Voting Percentage In Bihar, West Bengal, Jharkhand Lok Sabha Chunav  Phase 5 LIVE :चुनाव 2019: 6 बजे तक बिहार में 57.86%, प. बंगाल में 73.97%  वोटिंग

Advertisement

बंगाल और असम की 77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में मिलाकर 1.54 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है। दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं। यानी बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 73,000 पुलिसकर्मियों के हाथों में है।विधानसभा चुनाव: बंगाल और असम में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन,  27 मार्च को है वोटिंग | West Bengal Assam Election Campaigning for Phase 1  ends today voting

बंगाल में 21 महिलाएं चुनावी मैदान में
बंगाल की 294 सीटों में से 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 21 महिलाए हैं। बंगाल में पहले फेज में 73,80, 942 मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 37,52,938 पुरुष और 36,27,949 महिलाएं हैं। वोटर्स में 55 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। इस फेज में 1,23,393 ऐसे व्यक्ति वोट करेंगे, जिनकी उम्र 80 से 90 के बीच है। चुनाव में 40,408 दिव्यांग भी मतदान करेंगे।Lok Sabha Chunav 2019 Voting Live: Fifth Phase 7 States, 51 Seats Election  News Update - #votekaro: शाम छह बजे तक 62 फीसदी मतदान, बंगाल में हिंसा के  बीच 74 फीसदी वोटिंग - Amar Ujala Hindi News Live

पहले फेज के लिए बंगाल में 10,288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बंगाल में केंद्रीय पुलिस की 92 कंपनी बांकुरा, 169 पूर्वी मेदिनीपुर, 139 पश्चिम मेदिनीपुर, 186 पुरुलिया और 144 झारग्राम में तैनात की गई हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन 30 सीटों में से 21 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई थी, जबकि TMC 9 सीटों पर ही आगे रही थी।Hanumangarh Live || politics

Advertisement

पहले चरण में असम के CM भी लड़ रहे चुनाव
पहले चरण में असम की 126 में से 47 सीटों पर चुनाव है। इन पर 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले फेज में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु से है। इस चरण में स्पीकर हितेंद्रनाथ गोस्वामी जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेस विधायक राना गोस्वामी से है।Lok Sabha Chunav 2019 Voting In Bihar, CG, Maharashtra, North East for Phase  2 Election Live Updates: दूसरे फेज में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62.52%  वोटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा भी नजीरा और गोहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एक और हाईप्रोफाइल सीट टिटाबोर है। जिस पर बीजेपी के सिटिंग विधायक हेमंत कलिता और कांग्रेस के भास्कर ज्योति बरुआ का मुकाबला है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई चार बार जीते हैं। असम में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के अलावा असम जातीय परिषद भी मैदान में है।

पश्चिम बंगाल: पहले फेज में इन 30 सीटों पर चुनाव
1-पटाशपुर
2-कांथी उत्तर
3-भागाबानपुर
4-खेजुरी (एससी)
5-कांथी दक्षिण
6-रामनगर
7-इगरा
8-दंतन
9-नयाग्राम (एसटी)
10-गोपीबल्लभपुर
11-झाड़ग्राम
12-केशियारी (एसटी)
13-खड़गपुर
14-गारबेटा
15-सलबोनी
16-मेदिनीपुर
17-बिनुपर (एसटी)
18-बंदवान (एसटी)
19-बलरामपुर
20-बाघमुंडी
21-जोयपुर
22-पुरुलिया
23-मानबाजार (एसटी)
24-काशीपुर
25-पारा (एससी)
26-रघुनाथपुर (एससी)
27-सालतोड़ा (एससी)
28-छाटना
29-रानीबांध (एसटी)
30-रायपुर (एसटी)

Advertisement
Advertisement

Related posts

योगी कैबिनेट से पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया पद से इस्तीफा

News Times 7

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ,रवि किशन करेंगे अयोध्या में रामलीला

News Times 7

राजस्थान मे भाजपा ने फेंका चुनावी जुमला,400 में सिलेंडर, 12वीं पास को मुफ्त स्कूटी…’ राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में लगायी वादों की झडीं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़