News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

महाराष्ट्र में शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दिया एक और बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 66 पार्षदों ने छोड़ा उद्धव का साथ

मुंबई. शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को लगातार लग रहे झटकों के बीच अब ठाणे नगर निगम (टीएमसी) पर से भी उनका कब्जा खत्म हो गया है. ठाणे नगर निगम के शिवसेना के 66 पार्षद एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक इन सभी 66 बागी पार्षदों ने बुधवार देर रात महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की थी.उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, अब थाणे के 66 पार्षदों ने थामा एकनाथ शिंदे  का हाथ | Another big blow to Uddhav Thackeray as 66 corporators joins hand  with Eknath

जानकारी के मुताबिक शिवसेना के 67 पार्षदों में से 66 के दल-बदल करने के साथ ही उद्धव ठाकरे का ठाणे नगर निगम (टीएमसी) पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम के बाद ठाणे नगर निगम सबसे महत्वपूर्ण नागरिक निकाय है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिससे महाराष्ट्र में तीन-दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार 29 जून को गिर गई.Maharashtra Political Crisis: BJP का तांगा महाराष्ट्र में पलटेगा... सामना  के जरिए शिवसेना का निशाना - SAAMNA EDITORIAL Attacks on BJP uddhav govt  devendra fadnavis Eknath Shinde rebel MLAs ntc - AajTak

उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के एक दिन बाद शिवसेना के 40 बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. बहरहाल इसके बावजूद शिवसेना का सियासी संकट अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. उद्धव के वफादार और शिंदे गुट दोनों का दावा है कि उनका गुट ही मूल शिवसेना का प्रतिनिधित्व करता है. दोनों गुट पार्टी के ‘धनुष और तीर’ के निशान पर कब्जा हासिल करने के लिए भी दावे कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चीन सरकार की आधिकारिक घोषणा अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे चीन के दंपति

News Times 7

बिहार पंचायत चुनाव में गुंडे और बदमाशो से निपटने और बूथ लूट और हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने तैयार किया खाका

News Times 7

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा के खिलाफ बदली अपनी रणनीति जानिये कैसे करेंगे अब भाजपा का सामना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़