News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

हरियाणा मे किसानों से MSP विवाद मे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे किया जाम,बातचीत के लिए नहीं आई हरियाणा सरकार

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चंद रोज पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीद को लेकर बवाल हुआ था. इस दौरान किसानों ने हाईवे जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी थी. अब इसी मुद्दे पर सोमवार को कुरुक्षेत्र में एक बार फिर से किसानों की महापंचायत हुई है. किसानों ने सरकार को सोमवार दो बजे का अल्टीमेटम दिया था कि सरकार आकर बातचीत करे. लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत के लिए नहीं पहुंचा और ऐसे में अब किसानों ने पिपली में दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर  हाईवे जाम कर दिया है. पिपली में यह महा पंचायत हुई है.  ऐसे में अब दोबारा हालात तनावपूर्ण होने के आसार बन गए हैं.

महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी से कम फसल की खरीद ना हो और केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए. एमएसपी गारंटी कानून देश में बनना चाहिए. राकेश टिकैत ने काह कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़े आंदोलन होंगे. आज के समय में किसान-दुकानदार हर वर्ग दुखी है. उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. एमएसपी गारंटी कानून सरकार जल्द से जल्द लागू करें. फिलहाल, कुरुक्षेत्र में जीटी रोड जाम करने के लिए किसानों ने अनाज मंडी से निकलना शुरू हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, किसान नेता बलबीर राजेवाल,राकेश टिकैत और कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया किसान महापंचायत में पहुंचे गए हैं. इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि पहले किसानों ने अजय मिश्रा टेनी के साथ लड़ाई लड़ी और और हम खिलाड़ी बृजभूषण से लड़ाई लड़ रहे हैं. खिलाड़ियों का समर्थन किसानों के साथ है.

Advertisement

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी का बड़ा बयान ने पूरे मसले पर कहा कि हरियाणा को अखाड़ा ना बनाए. कृषि मंत्री ने कांग्रेस, केजरीवाल और  किसान नेताओं को नसीहत है. किसान महापंचायत पर जेपी दलाल  ने कहा कि देश में किसान हित में सबसे ज़्यादा योजनाए हरियाणा में चल ही हैं. किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले पंजाब और यूपी के नेता हरियाणा को अखाड़ा ना बनाएं. कल ही सीएम ने कुरुक्षेत्र में 20 हजार मीट्रिक टन सूरजमुखी का तेल निकलने तके लिए मिल लगाने की घोषणा की है. कुछ लोग हरियाणा को अखाड़ा बनाकर किसानों को बदनाम कर रहे हैं. पूर्व CM भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में गठबंधन को स्वार्थ और लूट का गठबंधन करने पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस नेता अनापश्नाप बयानबाज़ी करते हैं.

Advertisement

Related posts

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में किये बड़े फेरबदल

News Times 7

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 मंजिला ‘दुर्गा भवन’ में मुफ्त में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु

News Times 7

आज तिसरे दिन 3.81लाख लोगो को लगा कोरोना का टीका 580 मे दिखा साइड इफेक्ट्स

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़