News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

आज तिसरे दिन 3.81लाख लोगो को लगा कोरोना का टीका 580 मे दिखा साइड इफेक्ट्स

भारत में वैक्सीनेशन तीसरे दिन भी पूरे जोशो खरोश के साथ हुआ ,दरअसल दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे दिन 3.81लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा, लेकिन इस टीके के कुछ साइड इफेक्ट भी नजर आने लगेकोरोना का टीका लगने से वॉलंटियर की मौत! भारत बायोटेक बोली- डोज से कोई संबंध  नहीं - corona vaccine Statement from bharat biotech on death of the a trial  participant in Bhopal -

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, सोमवार को शाम 5 बजे तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। तीन दिनों में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट्स के 580 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें से सिर्फ सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इनमें तीन दिल्ली, दो कर्नाटक और एक-एक मरीज उत्तराखंड-छत्तीसगढ़ में भर्ती है।

पहले दिन सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी

Advertisement
  • पहला दिन- 2,07,229
  • दूसरा दिन- 17,072
  • तीसरा दिन- 1,48,266Corona Vaccination Start: Corona First Vaccine Injected To CMHO - Video:  कोरोना वैक्सीन का पहला टीका सीएमएचओ को जबकि दूसरा लगा महापौर को, तीसरा टीका...  | Patrika News

तीसरे दिन सबसे ज्यादा कर्नाटक में लोगों को टीका लगा

राज्य कितने लोगों को टीका
कर्नाटक 36,888
पश्चिम बंगाल 11,588
तेलंगाना 10,352
बिहार 8,656
केरल 7,070
तमिलनाडु 7,628
मध्य प्रदेश 6,665
असम 1,822
दिल्ली 311

इस बीच, सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मीटिंग की। इस दौरान वैक्सीनेशन ड्राइव की प्रोग्रेस, आने वाली रुकावटों और सुधार के तरीकों पर विचार किया गया। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, राज्यों को हफ्ते में 4 दिन ही वैक्सीनेशन करने को कहा गया है, ताकि रूटीन हेल्थ सर्विस में कोई खलल न आए। कुछ राज्यों ने 4 दिनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।Corona Vaccination in India, Day 3: टीकाकरण के तीसरे दिन 1,48,266 लोगों को लगा  टीका; 580 लोगों में दिखा प्रतिकूल प्रभाव, 7 अस्पताल में भर्ती - Corona  vaccination in india day on

उन्होंने बताया कि आंध्र में सबसे ज्यादा हफ्ते में 6 दिन और मिजोरम में 5 दिन कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं, गोवा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हफ्ते में दो दिन वैक्सीनेशन होगा।

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 4 दिन वैक्सीनेशन होगा।कोवैक्सीन ट्रायल विवाद : भोपाल में वालंटीयर्स बोले – 'हमसे कहा गया कोरोना  का टीका लगाओ, 750 रुपये मिलेंगे'

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और ओडिशा में हफ्ते में तीन दिन ही वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए रखे गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिला अस्पताल के एक वार्ड बॉय महिपाल सिंह (46 साल) की कोरोना वैक्सीन लगने के 24 घंटे बाद अचानक हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि कोविड-19 से बचाव के लिए अस्पताल में शनिवार को वैक्सीन लगी थी। इसके बाद ही महिपाल की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान के सियासी संग्राम में गहलोत सुरक्षित, पायलट बनाए जा सकते हैं महासचिव

News Times 7

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जोरदार धमाका

News Times 7

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहीत 12 पर नामजद केस दर्ज, 250 लोगों आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़