News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च, अगर ई-स्‍कूटर4 -8 घंटे में फुल चार्ज और रेंज 50km

Cheapest E-Scooter: देश में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम के कारण लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. वहीं, ई-स्‍कूटर पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद है. हालांकि, ई-स्‍कूटर्स की बहुत ज्‍यादा कीमतों के कारण अभी भी ये बड़ी आबादी की पहुंच से बाहर हैं. अगर आपको भी यही लगता है और आप भी ई-स्‍कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन महंगा होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं देश के सबसे सस्‍ते इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में में सबकुछ

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं और कम बजट में बेहतरीन विकल्‍प खोज रहे हैं तो एवन ई-प्‍लस (Avon e-Plus) सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्‍तेमाल करने से आपकी जेब को भी काफी राहत मिलेगी. देश की राजधानी दिल्‍ली में एवन ई-प्‍लस का शुरुआती एक्‍स-शोरूम प्राइस 25,000 रुपये है. वहीं, इसकी ऑनरोड कीमत 29,371 रुपये है. इस पर जनवरी ऑफर भी चल रहा है. वहीं, एवन ई-लाइट (Avon e-Lite) की शुरुआती एक्‍स-शोरूम प्राइस 28,000 रुपये ही है.

8 घंटे में फुल चार्ज, 50km है रेंज
Avon e-Plus की पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 232 W BLDC मोटर उपलब्‍ध कराई गई है. यह ई-स्‍कूटर एक बार चार्ज होने पर 50 किमी तक जा सकता है. ये स्‍कूटर 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है. एवन ई-प्‍लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्‍हील में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक उपलब्‍ध कराए गए हैं. ये ई-स्‍कूटर आपके कम दूरी के छोटे-छोटे काम करने में बड़ी मदद कर सकता है. एक तरफ इस ई-स्‍कूटर को खरीदने में आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो दूसरी तरफ इसे चलाने पर भी आपकी बड़ी बचत होगी

Advertisement

ये भी बन सकता है बेहतर विकल्‍प
एवन ई-प्‍लस के अलावा बाजार में एक और सस्‍ता ई-स्‍कूटर आई वूमी एस1 240 (IVOOMI S1 240) भी उपलब्‍ध है. इस स्‍कूटर में कंपनी 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी पैक उपलब्‍ध कराया है. यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर एक बार में 240 km तक की दूरी तय कर सकता है. कंपनी इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की गारंटी देती है. दिल्‍ली में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,999 रुपये है.

Advertisement

Related posts

इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस नर्मदा नदी में गिरी ,हादसे में 13 लोगों की मौत

News Times 7

शाह के सह:पर संशोधन के सुझाव, किसानो की हठ रद करो कानून

News Times 7

रांची में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों के वाहन ने महिला दरोगा को रौंदा, फिर क्या हुआ जानिये .

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़