News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गरीब परिवारों को अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर 2023 तक मिलेगा मुफ्त अनाज .

है.

नई दिल्ली. कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) के बाद से आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहे देश के करोड़ों गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने फिर से राहत दी है. केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए लोगों को अगले एक साल यानी दिसंबर 2023 तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने के लिए सरकार ने 2020 में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) शुरू की थी.

इस कल्याणकारी योजना के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के अंतर्गत शामिल व्यक्तियों समेत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और बीपीएल परिवारों के तहत शामिल सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है.

बीपीएल कार्ड की पात्रता क्या है ?
हर परिवार को पात्रता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है. बीपीएल राशन कार्ड सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही दिया जाता है. अगर आप भी ऐसे परिवार के अंतर्गत आते है तो आपको भी बीपीएल राशन कार्ड बनवाकर हर महीने मुफ्त अनाज समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता की शर्तें जान लें

Advertisement
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए बीपीएल सूची में नाम होना चाहिए.
  • आवेदक का नाम पहले से ही किसी अन्य राज्य के राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए.खाद्य विभाग पात्रता के अनुसार राशन कार्ड जारी करता है. अगर आपका नाम बीपीएल सूची में है तब आपको बीपीएल राशन कार्ड मिलेगा. BPL यानी Below Poverty Line, वे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं.
    1. बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करना होगा..
    2. यह फॉर्म नगर या ग्राम पंचायत, नगर पालिका, परिषद और निगम से प्राप्त कर सकते हैं.
    3. ऑनलइन माध्यम से भी आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
    4. इस फॉर्म में परिवार के सदस्यों और उनकी आय व अन्य सही-सही जानकारी देनी होगी.
    5. फॉर्म को भरने के बाद सभी निर्धारित स्थानों पर आवेदक हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं.
    6. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें और फॉर्म जमा कर दें.
Advertisement

Related posts

ED ने मनीष सिसोदिया के घर नहीं पड़ा मारा तो आप ने पूछा क्या ED ने बदल लिया दूल्हा?

News Times 7

पहाड़ों पर चढ़ा सियासी पारा ,कांग्रेस भाजपा और आप का शक्ति प्रदर्शन

News Times 7

पत्नी गिनी से बोले कपिल गिफ्ट देना है तो कमाना भी पड़ेगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़