News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने शुरू किया नया ड्रामा,अब सतेंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी एक चिट्ठी में 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपए दिए थे. इतना ही नहीं, उसने दावा किया है कि तिहाड़ डीजी को भी उसने पैसे दिए हैं.

दिल्ली एलजी को संबोधित पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और उसने आम आदमी पार्टी में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले में आम आदमी पार्टी ने उसे साउथ इंडिया में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया और राज्यसभा में भी भेजने का वादा किया था. सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि वह करप्शन और इकोनॉमिक्स ऑफेंस के कुछ केस में 2017 से जेल में बन्द है.Hindi News, Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar  (हिंदी समाचार) | Patrika News

पत्र के मुताबिक सुकेश ने कहा, ‘2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को आपने मुझे जो पैसे दिए हैं, उसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी. 2019 में सत्येंद्र जैन और उसके सेकेट्री से मेरी मुलाकात Satyendra Kumar Jain हुई. साथ ही उसके खास दोस्त सुशील से मेरी जेल में मुलाकात हुई और मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी जेल में सेफ्टी के लिए देने को कहा गया और साथ ही बेसिक फैसिलिटी के लिए कहा गया.

Advertisement

सुकेश ने आरोप लगाया है कि मुझे डेढ़ करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को भी देने को कहा गया और कहा गया कि डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है. मेरे ऊपर 2-3 महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया. ये सभी पैसे कलकत्ता में सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया. मैंने टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को दिए.Delhi Money Laundring case sukesh chandrasekhar latter give 10 crore rupees satyendra  jain LG VK saxena Atdnh | महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सबसे बड़ा आरोप- सत्येंद्र  जैन को 10 करोड़, पार्टी को

उसने आगे कहा, ‘ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ द्वारा चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी, जिसमें कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है. सीबीआई जांच के दौरान भी मैंने सत्येंद्र जैन और डीजी तिहाड़ को जो पैसे दिए उसके बारे में जानकारी दी, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.’

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मैं कायर नहीं हूं…सॉरी पापा, सुसाइड नोट लिखकर ITI के छात्र ने की आत्महत्या

News Times 7

एशिया कप के इस मैच से ठीक पहले कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात, जगह बदलने की आ सकती है नौबत

News Times 7

आज से दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर मुफ्त का सफर ख़त्म देना होगा टोल टैक्स

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़