News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने वाले अस्पताल पर चलेगा योगी का बुलडोजर

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डेंगू के मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज की हुई मौत के मामले में अस्पताल पर प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोपी प्राइवेट अस्पताल को 28 अक्टूबर तक अस्पताल खाली करने का नोटिस भेजा है. यह नोटिस प्राधिकरण की ओर से अस्पताल के बाहर चस्पा भी कर दिया गया है. पीडीए ने अस्पताल प्रशासन से नोटिस पर तीन दिन में जवाब मांगा है. अस्पताल प्रशासन की ओर से संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर अवैध रुप बनी बिल्डिंग को बुलडोजर से जमींदोज किए जाने की चेतावनी दी गई है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जांच में पाया है कि आरोपी अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं कराया गया है. बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और धड़ल्ले अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगीडेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ा दिया था मौसमी का जूस, अब CMO ने सील  कराया अस्पताल - mousambi juice was given to dengue patient instead of  platelets cmo sealed the

गौरतलब है कि ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में 14 अक्टूबर को डेंगू संक्रमित एक मरीज प्रदीप कुमार पांडेय भर्ती हुआ था. मरीज को प्लेटलेट चढ़ाये जाने की जरूरत थी. परिजनों द्वारा एसआरएन अस्पताल से लाकर 3 यूनिट प्लेटलेट्स दिया गया, जिसे मरीज को चढ़ाया भी गया और उसकी हालत ठीक रही. मरीज का प्लेटलेट काउंट भी 49 हजार तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच यूनिट और प्लेटलेट्स की डिमांड की गई, जिसका परिजन इंतजाम नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने दलालों के माध्यम से 25 हजार रुपये में 5 यूनिट प्लेटलेट्स का इंतजाम कराया.Prayagraj Hospital Accused Of Giving Mosambi Juice Instead Of Platelets To  Dengue Patient To Be Bulldozed By PDA ANN | Prayagraj: डेंगू मरीज को मौसंबी  का जूस चढ़ाने वाले अस्पताल पर चलेगा

Advertisement

प्लेटलेट्स में मौसमी का जूस मिलाने का आरोप 

इस प्लेटलेट की एक यूनिट को चढ़ाने के बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों का आरोप है कि यह नकली प्लेटलेट्स था और इसमें मौसमी का जूस मिला हुआ था. मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे हार्ट केयर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर 19 अक्टूबर की उसकी मौत हो गई. इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी से मामले की जांच कराई गई. जांच में अस्पताल की लापरवाही सामने आने पर 20 अक्टूबर को अस्पताल को सील कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 10 अभियुक्तों को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया थामरीज को खून की जगह फ्रूट जूस चढ़ाने वाले यूपी के अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर

अभियुक्तों ने भी कबूल की थी नकली प्लेटलेट्स बेचने की बात 

Advertisement

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने एसआरएन अस्पताल से प्लाज्मा लेकर उसे प्लेटलेट बनाकर बेचे जाने की बात कबूल की थी. पुलिस ने एक यूनिट प्लेटलेट्स को जांच के लिए साइंटिफिक लैब भिजवाया है. इसके साथ ही नकली प्लेटलेट्स के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है. यानी साफ है कि अस्पताल और नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग से जुड़े सदस्यों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है

Advertisement

Related posts

2024 से पुराने जीमेल में नहीं कर पाएंगे एक्सेस ,गूगल बंद कर रहा है जीमेल का ये 10 साल पुराना फीचर

News Times 7

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार ने दिया वैक्सीन का ऑर्डर, 200 रुपये होगी कीमत…

News Times 7

मथुरा हुआ शर्मसार नाबालिग लड़की के साथ पहले गैंगरेप बाद में किया वीडियो वायरल पर जानिये क्यों ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़