News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली के उपराज्यपाल ने योगा क्लास बंद करने का दिया आदेश,तो बोले केजरीवाल,नहीं होगा बंद मैं खुद कटोरा लेकर भीख मांगूंगा,पर योगा चलेगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फ्री योग क्लास बंद नहीं होंगे. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैं खुद कटोरा लेकर भीख मांगूंगा, लेकिन मैं योग शिक्षकों को पैसा दूंगा. पंजाब में भी जल्द मुफ्त योग कक्षाएं शुरू होंगी और आम आदमी पार्टी की जीत के बाद गुजरात में भी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में साजिशन योग क्लास को बंद किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा पर उपराज्यपाल के जरिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा, ये लोग खुद को इतने पावरफुल सोचते हैं कि देश को रोक सकते हैं. लेकिन अब यह देश रुकेगा नहीं. दिल्ली की जनता इन्हें जवाब देगी. रेल लाइट प्रोग्राम को इन लोगों ने रोका. दिल्ली के हर अच्छे काम को रोकने की कोशिश की जा रही है. अब स्कूलों से अच्छे अध्यापकों को निकालने की कोशिश होगी, मोहल्ला क्लिनिक अब इनका अगला टारगेट है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.दिल्ली में एक नवंबर से फ्री योग क्लासेस बंद, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर  लगाए आरोप - Free yoga classes closed in Delhi from November 1 manish  Sisodia accuses BJP ntc - AajTak

इससे पहले सोमवार को ‘दिल्ली की योगशाला’ के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, ‘साथियों, दिल्ली की योगशाला की क्लास 1 नवंबर 2022 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही हैं. डीपीएसआरयू की बोर्ड मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया, लेकिन अभी तक इसे एलजी साहब की अनुमति नहीं मिली है. भविष्य में जैसे ही कोई सूचना आती है, तो आपको सूचित किया जाएगा.’अरविंद केजरीवाल ने अपनी पीसी में कहा कि योग क्लास को हम रुकने नहीं देंगे, मोहल्ला क्लिनिक को रुकने नहीं देंगे, अस्पताल, स्कूल को रुकने नहीं देंगे…एलजी साहब और बीजेपी जितने तीर चलाएंगे दिल्ली के लोगों के ऊपर, मैं खुद उसको झेलूंगा और जनता को किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी. उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि एलजी वीके सक्सेना के दफ्तर को 31 अक्टूबर के बाद ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति मांगने वाली कोई फाइल नहीं मिली है और इसलिए, यह कहना गलत है कि उन्होंने योजना के विस्तार को मंजूरी नहीं दी है.Delhi LG has asked to inquire into the alleged irregularities and  discrepancies in the power subsidy given by AAP govt - केजरीवाल सरकार के  लिए नई मुश्किल? LG ने अब बिजली पर

जेल में बंद अपने मंत्री सत्येंद्र जैन पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से पैसे खाने के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि कल गुजरात के मोरबी में पुल हादसा हुआ,​ जिसमें 135 लोगों की मृत्यु हुई. आज सुबह मुद्दा आ गया कि सत्येंद्र जैन ने सुकेश चंद्रशेखर से पैसे खाए. मोरबी के मुद्दे से मीडिया और जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह खबर फैलाई जा रही है. इसमें भाजपा सफल भी हो गई. आज मीडिया में मोरबी का मुद्दा गायब है और सत्येंद्र जैन-सुकेश चंद्रशेखर छाए ​हुए हैं. मनीष सिसोदिया के पीछे 800 अफसरों को लगाया लेकिन कुछ नहीं मिला. हम पर बस घोटाले का आरोप लगाया, उसमें भी कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि मोरबी पुल ढहने की घटना राज्य में भाजपा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का नतीजा है, मैं पीड़ितों के लिए प्रार्थना करता हूं. बीजेपी गुजरात में संघर्ष कर रही है क्योंकि आगामी चुनावों में उसे चुनौती देने के लिए AAP है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

10:45 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजभवन के टाउन हॉल में होगा शपथ ग्रहण समारोह

News Times 7

एयर लाइन कंपनी स्पाइस जेट गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास ऑफर लेकर आई है.

News Times 7

भारत बंद की कवायद, शुरू महाराष्ट्र में रोकी गई रेल तो उत्तर प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मे लोग सड़कों पर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़