News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

राजस्थान: चूरू जिला जेल में बंदी ने लगाई खुद को फांसी, 22 साल का आरोपी रेप केस में था बंद

चूरू. चूरू की जिला जेल में रेप केस  का आरोपी एक कैदी संदिग्ध हालत में टॉयलेट में पानी के पाइप से लटका हुआ मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी को देर रात राजकीय भरतीया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जेल के उच्चाधिकारियों और मृतक बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है. मंगलवार को बंदी के परिजनों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.कैसी होती है फांसी कोठी, जहां मौत से पहले आखिरी घंटे बिताते हैं कैदी -  Education AajTak

जेल प्रशासन के अनुसार कैदी छगनलाल शर्मा (22) पोक्सो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बंद था. वह सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 का रहने वाला था. छगनलाल को जेल के बैरिक संख्या 6 में रखा गया था. सोमवार रात को छगनलाल बैरिक नंबर 6 के टॉयलेट में तौलिये के फंदे के सहारे पानी की पाइप लाइन से लटका हुआ मिला. यह देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जिला जेल में रात 12 बजे बाद हुई घटना
जेल के मुख्य प्रहरी बलकरण सिंह के अनुसार रात करीब 12.30 बजे बैरिक संख्या 6 से शोरगुल की आवाज आई. इस पर उसने वहां जाकर देखा तो पता चला कि छगनलाल ने टॉयलेट में पाइप से तौलिये का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. इस पर छगनलाल को तत्काल वहां से उतारकर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद कोतवाल पुलिस अस्पताल पहुंची.फांसी का दिन करीब! निर्भया के गुनहगारों से तिहाड़ जेल प्रशासन ने पूछी अंतिम  इच्छा - divya himachal

Advertisement

बैरिक नंबर 6 में करीब 30 से 35 बंदी बंद हैं
जेल के मुख्य प्रहरी बलकरण सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को सभी बंदियों ने खाना खाया था और वे सो गये थे. बैरिक नंबर 6 में करीब 30 से 35 बंदी है. जेल में रात को गश्त भी की जा रही थी. इस संबंध में जेल के उच्चाधिकारियों और मृतक बंदी के परिजनों को सूचना देकर घटना से अवगत करा दिया गया है. बाद में जेल प्रशासन ने देर रात तक बंदियों से पूछताछ की. ​जेल प्रभारी पिछले चार-पांच दिन से आवश्यक कार्य से छुट्टी गये हैं इसलिये जेल का प्रभार मुख्य प्रहरी के पास है.

Advertisement

Related posts

रायपुर में कांग्रेस विधायक विनोद तिवारी ने कोरोना में हुए मरें 200 लोगों की अस्थियो का किया विसर्जन

News Times 7

महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने किया कटाक्ष

News Times 7

प्रेग्नेंट अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ पहुंची क्लिनिक, वायरल हो रही ये फोटोज…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़