News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

विपक्ष पर फिर से लटकी सत्ता की तलवार ,सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से UP STF ने की 1 घंटे तक पूछताछ, जानें क्या है वजह?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की है. यूपी एसटीएफ ने सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य से यह पूछताछ उस ठगी के सिलसिले में हुई है, जिसमें उनके निजी सचिव रहे अरमान को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पीए यानी निजी सचिव रहे अरमान और उसके गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके ऊपर लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है. एसटीएफ ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज़ भी जब्त किए थे.यूपी STF ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से 1 घंटे तक की पूछताछ, जानिए क्या  है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि STF स्वामी प्रसाद मौर्य से इसलिए पूछताछ कर रही थी, क्योंकि जब यह फर्जीवाड़ा सामने आया था, तब स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री थे और उसी दौरान उनके निजी सचिव का यह पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया था. बता दें कि स्वामी के निजी सचिव रहे अरमान पर आरोप है कि वह कथित तौर पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धन उगाही करता है. अरमान के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.सपा नेता स्वामी प्रसाद के पूर्व सचिव अरमान खान को यूपी STF ने किया  गिरफ्तार, ये है आरोप | NewsTrack Hindi 1

Advertisement

यूपी चुनाव में हुई थी स्वामी की हार
इस बार यूपी के कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की हार हुई थी. चुनाव से ठीक पहले मौर्य ने भाजपा का दामन छोड़ा सपा की साइकिल की सवारी की थी. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेन्द्र कुशवाहा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मात दी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य पिछली बार यूपी की पडरौना विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे.

Advertisement

Related posts

आज लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में कुल चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

News Times 7

योगी आदित्‍यनाथ ही रहेंगे सीएम, जानें नए मंत्रिमंडल में कौन कौन से चेहरे हो सकते हैं शामिल

News Times 7

राजपथ की सबसे खास झांकियों में राम मंदिर और लद्दाख पर टिकी रहे सबकी निगाहें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़