News Times 7
टेकब्रे़किंग न्यूज़

15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो रहा है लॉन्च ,जानिये क्या होगी खासियत

ओला इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लाँच करने जा रही है ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है Ola Electric Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर) को रिवर्स मोड के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर ओला ई-स्कूटर को रिवर्स गियर में चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, “जलवायु परिवर्तन को उलटने के लिए एक क्रांति!” ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है।

कंपनी ने इशारा दिया है कि राइडर्स ई-स्कूटर पर रिवर्स मोड को तेज रफ्तार से भी संचालित करने में सक्षम होंगे। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “आप ओला स्कूटर को अविश्वसनीय स्पीड से रिवर्स कर सकते हैं।”

Advertisement

ओला ई-स्कूटर इस समय 499 की टोकन राशि पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यह राशि रिफंडेबल है यानी बुकिंग कैंसल करने पर ग्राहक को पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जुलाई के आखिर में बुकिंग शुरू करने के बाद से कंपनी को अब तक देश भर के 1,000 से अधिक शहरों से बुकिंग मिल चुकी है। स्कूटर की कीमत लगभग एक लाख होने की उम्मीद है और यह राज्यों की सब्सिडी के बाद और कम हो सकती है। कंपनी अपने पहले ई-स्कूटर के लिए डायरेक्ट-टू-होम सेल्स मॉडल का अपना सकती है। ऐसी कई रिपोर्टें आई हैं जिनमें कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक टेस्ला के मॉडल को अपना सकती है। जिसके तहत कंपनी के डीलर पार्टनर नहीं हैं, और इसके वह बजाय ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार करते हैं।Ola Electric Scooter भारत में 15 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर टॉप स्पीड के बारे में - Mysmartprice Hindi

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। कंपनी द्वारा फाइल किए गए नए दस्तावेजों से पता चला है कि स्कूटर को Series S (सीरीज एस) कहे जाने की संभावना है। कंपनी ने अन्य दो नामों – S1 (एस 1) और S1 Pro (एस 1) प्रो के लिए भी पेटेंट दायर किया है जो दोपहिया वाहन के अतिरिक्त वेरिएंट्स या ट्रिम हो सकते हैं। संभावना है कि S1 को मॉडल के नाम के तौर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं, ‘S1 Pro’ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अतिरिक्त ट्रिम बन सकता है।

कितनी होगी स्पीड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ आएगा। हालांकि हाल ही में कंपनी ने ऐसा इशारा किया था जिसके बाद इस स्कूटर के बारे में ज्यादातर चर्चा यह है कि एक बार फुल चार्ज किए जाने के बाद यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। भले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्य रूप से शहर के आवागमन के लिए है, एक शानदार टॉप स्पीड इसे कभी-कभार हाईवे में सफर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बना सकती है।Ola Electric स्कूटर की होगी होम डिलिवरी! बुकिंग को मिला बंपर रिस्पॉन्स, सिर्फ 499 रुपये में हो रही है बुक - Hindi News (हिंदी न्यूज़), Latest Live News In Hindi Today (आज

मोटर और बैटरी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 Kw और 6 Kw के बीच के इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है। यह लगभग 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी के चार्जर नेटवर्क का इस्तेमाल कर ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद यह करीब 75 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है। इसे पूरी तरह से रिचार्ज होने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। ओला स्कूटर की खरीद के साथ इसे घर में चार्ज करने के लिए एक होम-चार्जर यूनिट भी दिया जाएगा। हालांकि, अगर एक नियमित होम चार्जिंग पॉइंट में प्लग किया जाता है, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को जीरो से फुल चार्ज होने में साढ़े पांच घंटे तक का समय लग सकता है।Page: 664 Latest Car News and Bike News in Hindi, Latest Auto News – Jagran Auto

Advertisement

10 रंगों में आएगा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, कंपनी ने पुष्टि की है कि स्कूटर को 10 रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा  जिसमें लाल, नीला, पीला, सिल्वर, गोल्ड, गुलाबी, काला, नीला, ग्रे और सफेद रंग शामिल हैं।  कंपनी डायरेक्ट-टू-होम बिक्री मॉडल को अपना सकती है। कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह – ‘ऑनलाइन खरीदें’ और ‘होम डिलीवरी’ का विकल्प से असल में कंपनी को फायदा हो सकता है।

कैब-एग्रीगेटर से ईवी निर्माता बनी कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्लांट ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पहला चरण जल्द ही चालू हो जाएगा। फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में चालू करने के लिए 10 मिलियन (एक करोड़) से ज्यादा मानव-घंटे की योजना बनाई गई है। फैक्ट्री शुरुआती चरण में 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार सकेगी। मेगा फैक्ट्री इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक रेंज के लिए ओला के ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब (वैश्विक विनिर्माण केंद्र) के रूप में काम करेगी। इस प्लांट में तैयार किए गए ईवी को पूरे भारत में बेचा जाएगा और यूरोप, यूके, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाएगा।15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 चार्ज में चलेगी इतने किमी > Live Today | Hindi TV News Channel

ओला फैक्टरी के भारत में सबसे ज्यादा ऑटोमैटिक होने का दावा किया जा रहा है। क्योंकि यह ओला के अपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इंजन और तकनीकी स्टैक द्वारा संचालित होगा जो सभी कारखाने के संचालन में गहराई से इंटीग्रेटेड होगा। फैक्ट्री के पूरी तरह से चालू होने पर लगभग 5,000 रोबोट और ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल्स (स्वचालित निर्देशित वाहन) तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी को शामिल करने के बावजूद इस कारखाने में 10,000 नौकरियां पैदा होंगी।

Advertisement

Ola Electric स्कूटर की होगी होम डिलिवरी! बुकिंग को मिला बंपर रिस्पॉन्स, सिर्फ 499 रुपये में हो रही है बुक - Hindi News (हिंदी न्यूज़), Latest Live News In Hindi Today (आज

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा और जेडीयू के सतरंज की बिसात पर बिहार को फिट बैठाने की तैयारी

News Times 7

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद आई चौंकाने वाली तस्वीर, विस्फोट के बाद भी यहां पटाखों का अंबार

News Times 7

Russia-Ukraine conflict: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग शुरू, रक्षा मंत्री समेत NSA भी मौजूद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़