News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा ,एके-47 और हैंड ग्रेनेड रखने के दोषी

पटना. मोकामा से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लदमा स्थित अपने पुश्तैनी घर में AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. अनंत सिंह अपने घर से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में दोषी पाये गए थे. इस केस में मंगलवार को पटना में अनंत सिंह को ये सजा सुनाई गई. पुलिस दावे पर मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अनंत सिंह दोषी करार दिए गए थे और अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस केस में अपना निर्णय सुनाया है. मोकामा के विधायक अनंत सिंह अभी पटना की बेऊर जेल में बंद हैं

बिहार के बाहुबली विधायक माने जाने वाले अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे इस मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था. आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था. यहां यह भी बता दें कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया गया.घर से बरामद हुआ AK-47 और हैंड ग्रेनेड, आतंकी घोषित हो सकता है मोकामा का डॉन  - glbnews.com

इस केस में सुनवाई के दौरान नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस वालों को कोर्ट में पेश किया था तो दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने 33 गवाह पेश किए. दोनों पक्षों की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई थी जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पटना पुलिस को छापेमारी में अनंत सिंह के पैतृक आवास से आधुनिक हथियार एके 47 राइफल, कारतूस और हैंड ग्रेनेड मिले थे. पुलिसकर्मियों से दो दिन तक सिगरेट मांगते रहे अनंत सिंह, एके-47 मामले में  कोर्ट ने दी थी रिमांड | Anant Singh AK 47 Case Update: Mokama MLA Anant  Kumar Singh Bahubali Inइसी आधार पर 16 अगस्त 2019 को बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की अदालत में बहस पूरी हो गई है. इस केस की जांच बाढ़ अनुमंडल की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह की ओर से विधायक अनंत कुमार सिंह एवं केयरटेकर सुनील राम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी. इसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में विधायक अनंत सिंह और केयरटेकर के खिलाफ 15 अक्टूबर 2020 में आरोप गठित किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ में जारी है मानव तस्करी का धंधा ,2 लड़कियों का 20-20 हजार रुपयों में राजस्थान में हुआ सौदा

News Times 7

बढ़ने लगा देश में फिर से कोरोना से मरने वाले आंकड़ा ,पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत, डरना जरुरी है

News Times 7

आने वाले हफ्ते में कई धमाकेदार कारे दे सकती है दस्तक,जानिये कौन कौन सी कारें लुभा सकती है आपका मन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़