News Times 7
Other

AAP की मध्यप्रदेश में धाकड़ एंट्री ,सिंगरौली नगर निगम से महापौर का चुनाव जीत रानी अग्रवाल ने दी भाजपा कांग्रेस को पटखनी

भोपाल. आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है. सिंगरौली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है. आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने नौ हजार से अधिक वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. रानी अग्रवाल को 34,585 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 25031 और BJP प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 25233 वोट मिले. रानी अग्रवाल ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में रोड शो भी किया था. सिंगरौली में 6 जुलाई को पहले चरण में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे. रानी अग्रवाल 9159 ने वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 34038 वोट मिले.know everything about new Mayor of Singrauli Rani Agarwal Aam Aadmi Party  Madhya Pradesh - मध्य प्रदेश में कराई आम आदमी पार्टी की एंट्री, जानें कौन  हैं सिंगरौली नगर निगम की नई

रानी अग्रवाल बीजेपी में रह चुकी हैं. बाद में 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. सिंगरौली विधानसभा सीट से उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गईं लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर दी थी. उन्हें 32167 वोट मिले थे. सिंगरौली सीट से 22% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली के लिए बाकायदा वचन पत्र निकाला था. जीत के बाद रानी अग्रवाल ने कहा, “सिंगरौली नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नगर निगम में नई बसें, नई सड़कों के काम पर वह ध्यान देंगीAam Aadmi Party singrauli Candidate Rani Agarwal wins Mayor Election | singrauli  nagar nigam : सिंगरौली की 'सरताज', 'आप' की रानी | Patrika News.”

Advertisement

सिंगरौली नगर निगम से पार्टी प्रत्याशी की जीत पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा, “सिंगरौली नगर निगम में ‘आप’ की शानदार जीत काम और ईमानदारी की राजनीति की जीत है. मेयर पद की विजेता रानी अग्रवाल जी और सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाइयां. ‘आप’ का विजयी कारवां ऐसे ही बढ़ते हुए पूरे देश की राजनीति को नई दिशा देगा!.”mp nagar nigam chunav result live: 11 नगर निगमों में 7 पर भाजपा, तीन पर  कांग्रेस, एक पर केजरीवाल की पार्टी | mp local body election 2022 nagar nigam  first phase result live | Patrika News

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिंदू के धार्मिक पुस्तक रामायण को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया दकियानूसी बयान, माहौल को बिगाड़ने की हुई कोशिश

News Times 7

तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें- किस कार्यक्रम को किया गया निरस्त

News Times 7

न्यू ईयर को प्रियंका चोपड़ा ने बनाया खास , निक जोनास के साथ समंदर के बीच किया सेलिब्रेट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़