News Times 7
Other

वाराणसी -कोरोना के चलते मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट,1000 से 1500 रुपए में शवों को कंधा देने का काम शुरू

कोरोना के चलते मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट है। कई मजदूरों ने मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर पैसे लेकर शवों को कंधा देने का काम भी शुरू कर दिया है। इन मजदूरों का मानना है कि परिवार कैसे चलेगा। इस लिए ऐसा काम करना पड़ रहा है, तो वहीं कुछ शराब के नशे के लिए भी ऐसा कर रहे हैं।In Varanasi, many laborers are giving shoulder to the dead body due to lack  of work, they get 250 to 500 rupees. | वाराणसी में कई मजदूर काम नहीं होने  की वजह

‘परिजनों को शव को कंधा देने की जरूरत पड़ती तो हम लोग जाते हैं’

मजदूरी करने वाले त्रिवेणी का कहना है कि पहले मजदूरी करते थे लेकिन कोरोना के चलते काम नहीं मिल रहा है। अब मुर्दा घाट तक पहुंचा रहे हैं। किसी को आवश्यकता होती है तो हम चार लोग जाते हैं। 1000 से 1500 रुपए घाट तक पहुंचाने का मिल जाता है। कोरोना से हम लोगों को डर नही लगता। मोदी के संसदीय क्षेत्र में अंतिम क्रिया का भी व्यापार, काशी में शवों को कंधा  देने के लिए 4 से 5 हजार रुपये की डिमांडमेहनत मजदूरी करते हैं। हम लोग यहीं मैदागिन स्टैंड पर ही रहते हैं। शराब पीकर मस्त रहते हैं। मणिकर्णिका श्मशान घाट पर शव को छोड़कर चले आते हैं।मजदूर बाबू काम नहीं होने की वजह से हरिश्चंद्र घाट के बाहर ही खड़ा रहता है। उसने बताया कि काम कहीं मिल नहीं रहा है। हम लोग शवों को कंधा देना शुरू कर दिए हैं। एक आदमी को 250 से 500 रुपए तक मिल जाता है। प्रत्यक्षदर्शी विशाल चौधरी ने बताया कि मजदूर लोग शवों को घाट तक पहुंचाते हैं। कोरोना काल में नहीं मिला काम तो शवों को कंधा देने को मजबूर हुए काशी के  मजदूर, मिलते है 250 से 500 रुपए | Varanasi News: many laborers are giving  shoulder toशवों के साथ आए लोग अक्सर यहां गाड़ी से आते हैं। कोरोना की वजह से परिवार के लोग कंधा नहीं देते हैं। तब यही मजदूर मदद करते हैं। 500 से 1000 रुपए तक भी कभी कभी मिल जाता है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र श्मशान पर रोज 100 से 150 शव आते हैं। कोरोना संक्रमितों का शव हरिश्चंद्र घाट पर ही जलता है।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों के साथ बैठक शुरू ,करीब 40 सांसद ले रहे हैं,हिस्सा

News Times 7

प्रधानमंत्री के नाम का स्टेडियम तो राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन एक छोर पर अंबानी तो दूसरे छोर पर अडानी, ये है गुजरात का क्रिकेट मॉडल

News Times 7

कोरोना कालः सदी की सबसे दर्दनाक दूरियां, असहाय मौतें और अधूरी अंतिम यात्राएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़