आज सुबह 9 बजे से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लिंक न रहने के कारण काम काज बाधित रहा ,कल रविवार की छुट्टी के बाद सुबह सुबह खुला ग्राहक सेवा केंद्र पर लगी भीड़ पैसा निकालने और जमा करने के लिए तैयार थी पर ग्राहक सेवा केंद्र प्रदाता द्वारा यह बताया गया की अभी लिंक नहीं जिसके कारण काम नहीं हो पा रहा है ,बक्सर के चौसा गोला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की लिंक की गड़बड़ी सुबह 9 बजे से हीऔर कब तक आएगा अभी यह कह पाना मुश्किल है
,उन्होंने बताया की करीब 11 बजे जब हमने अपने सेवा प्रदाता ऑफिस में यह जानकारी ली तो वहा से कहा गया की जल्दी ही का सुरु होगा , सुचना लिखे जाने तक भी ग्राहक हलकान है और अभी भी लिंक नहीं है जिसके कारण जमा निकासी नहीं हो पा रहा है
Advertisement
Advertisement