News Times 7
Other

आस्था बनी मिशाल हिन्दू धर्म में ऐसी आस्था कि हनुमान नाम का अखंड कीर्तन करा रहा बिहार का ये मुस्लिम परिवार,इलाके में चर्चा का विषय

छपरा. ऐस समय में जब हिंदू-मुस्लिम के नाम पर पूरे देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है तब बिहार के एक शख्स ने इस खाई को पाटने की अनोखी कोशिश की है. बजरंगबली की पूजा आम तौर पर हिन्दू करते हैं लेकिन इस शख्स ने न केवल भगवान हनुमान को अपना आराध्य माना बल्कि उनके नाम से कीर्तन भी करवा रहा है.हिन्दू धर्म में ऐसी आस्था कि हनुमान नाम का अखंड कीर्तन करा रहा बिहार का ये मुस्लिम परिवार - communal harmony story munavvar muslim family of chapra organize worship of lord hanuman

कौमी एकता का ये अनोखा मामला बिहार के छपरा जिले से जुड़ा है. यहां के मढौरा अनुमंडल के अवारी पंचायत के मनौवर मियां अपने गांव के हनुमान मंदिर पर अष्टयाम (अखंड हरि कीर्तन) का आयोजन करा रहे हैं जिसमें पूरा गांव शामिल हो रहा है. मनौवर खुद भी अष्टयाम में पूजा पर बैठ सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अष्टयाम के आयोजन की तैयारी से लेकर जलभरी और सम्पन्न पूजा में मनौवर और उनकी पत्नी की भी सक्रिय भूमिका बनी रही.

असांव में इस टोले पर दस घर मुस्लिम परिवार हैं. सभी परिवार सालों इसी तरह से घुलमिल कर रहते हैं और किसी को भी एक दूसरे के यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मनौवर का शुरु से ही सनातन धर्म में गहरी आस्था रही है. इस कारण वो हिन्दू पर्व, त्योहार में भी बढ़ चढ़ का हिस्सा लेता रहा है. मनौवर मियां का अष्टयाम (अखंड हरि कीर्तन) में शामिल होना और खुद भी पूजा का हिस्सा बनना इलाके में चर्चा का विषय जरूर है, लेकिन खूद मनौवर मियां के लिए यह समान्य सी बात है.Ghar Wapsi Of 26 Muslims, Converted To Hindu In Muzaffarnagar Ann | Ghar Wapsi In Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में 6 परिवार के 26 सदस्यों ने की घर वापसी, मुस्लिम से बने हिंदू

Advertisement

ग्रामीणों को भी मनौवर के आयोजन में हिस्सा बनने और हरि कीर्तन कराने को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं दिख रही. मनौवर मियां के इस अष्टयाम में सभी लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं और उनके इस नेक पहल की चारो तरफ चर्चा भी हो रही है.

Advertisement

Related posts

स्टेट बैंक ग्राहकों को बैंक की चेतावनी,कहा अगर इस नंबर से फोन आये तो मत उठाना,नहीं तो खाली हो सकता है आपका ….

News Times 7

भोजपुर लूट कांड बहादुर सिपाही अर्जुन कुमार और थानाध्यक्ष को डीआईजी ने किया सम्मानित

News Times 7

व्हाट्सएप ग्रुप में अन्य सदस्यों की आपत्तिजनक पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं -बॉम्बे हाईकोर्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़