News Times 7
Other

आ गया सोना खरीदने का अच्छा समय ,सिर्फ एक हफ्ते में 1000 रुपए घटी सोने की मूल्य

Gold Price Today:  हाल के हफ्तों में लगातार तेजी के बाद सोने की बढ़ती कीमतों में थोड़ी राहत मिली है. अगस्त 2022 के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले सप्ताह के उच्च स्तर से लगभग ₹1,000 कम होकर ₹50,603 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ. हाजिर सोना 1826 प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ.

बेस मेटल्स की कीमतों में कमजोरी के चलते एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की तेजी के बाद करेक्शन हुआ और यह 59,749 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. एमसीएक्स पर चांदी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 21.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई.सोना इस दौरान हुआ 1000 रुपए तक सस्‍ता, बाजार में हुई जमकर खरीदारी | Zee Business Hindi

सपोर्ट किस लेवल पर
सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार, हाजिर सोने की कीमत को $1810 प्रति औंस पर तत्काल सपोर्ट है और $1770 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. हाजिर चांदी की कीमत को तत्काल सपोर्ट $20.50 के स्तर पर है जबकि हाजिर चांदी के लिए मजबूत सपोर्ट $20 के स्तर पर है. एमसीएक्स पर सोने की कीमत को तत्काल सपोर्ट ₹49,900 के स्तर पर है जबकि मजबूत सपोर्ट ₹49,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

Advertisement

मंदी की चिंताओं ने सोने में गिरावट को सीमित किया
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध विश्लेषक विपुल श्रीवास्तव ने सोने की कीमत में गिरावट के कारणों पर बोलते हुए कहा, “हाल के हफ्तों में कई सप्ताह की बढ़त के बाद सोने की कीमतों में राहत मिली है. औद्योगिक धातुओं के साथ एनर्जी की कीमतों में गिरावट से बढ़ती मुद्रास्फीति से कुछ राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताओं ने कीमती धातु में गिरावट को सीमित कर दिया क्योंकि यह सुरक्षित निवेश विकल्प है.Gold Price Today: स्थिर नहीं सोने के दाम, चांदी की कीमत हुआ बंपर उछाल, जानें-Gold price today: gold price not stable, silver price bumped up, know | News24

रुपये में आई कमजोरी से सोना मजबूत
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा, “पिछले हफ्ते, एमसीएक्स सोने की कीमत में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि हाजिर बाजार में इसमें 0.72 प्रतिशत का करेक्शन आया. अभी ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है और यह सोने- चांदी की कीमतों पर दबाव डाल रहा है. हालांकि डॉलर में मजबूती के कारण रुपये में आई कमजोरी सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट कर रही है.

इस अस्थिर सत्र में निवेशक अब साइलेंट मूड में हैं और हमें बाजारों में कोई एग्रेसिव ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं दिख रही. तकनीकी रूप से सोने को $1810 (₹49,900) के स्तर पर सपोर्ट है और $1770 के स्तर (₹49,200) पर मजबूत सपोर्ट है. $1855 (₹51,300) और $1880 के स्तर (₹52,000) पर  के स्तर पर रेसिस्टेंस है. फिलहाल ऐसे हालात में एग्रेसिव होके खरीदने के बजाय कुछ समय और इंतजार करना सही रणनीति रहेगी.Gold Rate Today: सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, खरीदने से पहले यहां जान लें 10 ग्राम का भाव - पर्दाफाश

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की किया योगी पर सियासी हमला कहा 5 वर्षों में योगी जी ने केवल कब्रिस्तान

News Times 7

पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

News Times 7

शादी की पहली रात पर ही सेज पर दूल्हा-दुल्हन को एक साथ आया हार्ट अटैक, दोनों की मौत, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़