News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मायावती का ऐलान ,राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी बसपा

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने  राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘हमने एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. हमने यह फैसला न तो बीजेपी या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है. बीएसपी कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए फैसले लेती रही है.’mayawati support draupadi murmu: आदिवासी समाज बीएसपी के मूवमेंट का हिस्सा, राष्ट्रपति  चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करेंगे... मायावती का ऐलान - mayawati ...

‘एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू नहीं बसपा’
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीएसपी एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू पार्टी नहीं है. बीएसपी स्वतंत्र और निडर रहकर काम करनेवाली पार्टी है. अगर कोई पार्टी देश के उपेक्षित वर्ग के हित में काम करती है तो बीएसपी उसके साथ खड़ी होती है, चाहे वो हमारे लिए कितना ही नुकसानबदेह क्यों न हों.’

उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य बाबा साहब के सिद्धांतों पर काम करना है. बसपा को बदनाम करने का भी ये लोग कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हमारे एमएलए को तोड़ने का काम करते हैं. कांग्रेस तो इसमें विशेष काम करती है. यूपी में बीएसपी के नेतृत्व में चार बार की सरकार ने दलितों शोषितों और वंचितों के हित में काम किया है.बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, पहली बार  महिला आदिवासी चेहरे का चयन | Draupadi Murmu as NDA's candidate for the  upcoming Presidential ...

Advertisement

बीएसपी को विपक्षी दलों ने अलग-थलग रखा’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव में हमें ये देखने को मिला कि विपक्षी दलों ने अपनी मनमानी की. बीएसपी को विपक्ष ने अलग-थलग रखा है. पहले बंगाल की सीएम द्वारा एकतरफा चुनिंदा लोगों को बुलाना. फिर शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में बीएसपी को नजरअंदाज करना. इनकी एकता दिखावा ही लगती है.’

मायावती ने कहा कि बसपा को बीजेपी की बी टीम बताना भी इनकी जातिवादी मानसिकता का परिचायक है. अलग- अलग पार्टी होते हुए भी ये सभी पार्टियों एक होकर बीएसपी के खिलाफ हो जाती हैं, लेकिन बीएसपी बाबा साहब के लक्ष्य पर डट कर खड़ी रहती है. राष्ट्रपति चुनाव में बसपा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करती है. हम एनडीए को नहीं, बल्कि एक आदिवासी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेंगे.up chunav 2022 bsp releases a list of 54 candidates mayawati cm yogi  adityanath rkt | UP Election 2022: मायावती ने सीएम योगी के खिलाफ उतारा  मुस्लिम उम्मीदवार, बसपा ने जारी की एक और लिस्ट

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वास्थ मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के सामने ही स्वास्थ व्यवस्था लाचार, बिना नंबर प्लेट के एम्बुलेंस को बनाया माल ढोने वाली गाड़ी, चौबे जी चुपचाप

News Times 7

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हॉकरों ने किया नाबालिग से गैंगरेप

News Times 7

अंडमान एक बार फिर से कोरोना मुक्त घोषित लेकिन देश के अन्य हिस्सों में कोरोना ने दिखाई तेजी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़