News Times 7
Other

विश्व के सबसे ऊंचे टाशीगंग में हुआ 100 % वोटिंग 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है यह मतदान केन्द्र

काजा (लाहौल स्पीति). हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. लाहौल स्पीति जिले में काजा में विश्व के सबसे ऊंचे और आदर्श मतदान केंद्र टाशीगंग में मतदान एक उत्सव की तरह बनाया गया. यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ है. यहां पर 52 मतदाता थे और सभी ने मतदान किया.

मतदान केंद्र पर एडीसी काजा अभिषेक वर्मा ने दौरा किया. उन्हें पारंपरिक ड्रेस पहना कर सम्मानित किया गया और इस अवसर सभी मतदाताओं को बधाई भी दी. आदर्श मतदान केंद्र को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था!

छोटे बच्चों के लिए क्रेच बनाया गया था. एक काउंटर मतदाताओं की मदद के लिए और एक वेटिंग रूम बनाया गया थाउप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कहा कि टाशीगंग और गेते गांव में सभी मतदाताओं को बीएलओ ने घर-घर जाकर मत डालने के लिए जागरूक किया था. यहां पर पिछली बार 48 मतदाता थे. इस बार चार नए मतदाता जुड़े थे और इन चारों नए मतदाताओं ने भी मतदान किया हैं. सभी मतदाताओं के लिए महिला मंडल ने ब्रेक फास्ट और लंच की मुफ्त व्यवस्था की गई थी. इस मतदान केंद्र पर सबसे बुजुर्ग मतदाता 78 वर्षीय सोनम डोल्मा रही और वह लगातार मतदान करती आ रही है!

Advertisement

फर्स्ट टाइम वोटर क्या बोले

पहली बार मतदान करने वाले युवा टाशीगंग लोबजंग तोदन ने कहा कि वो लामा हैं और की बौद्ध मठ में रहते है. आज छुट्टी थी और मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था कि अपने मत का इस्तेमाल करूंगा.टाशीगांग गांव की रहने वाली पहली मतदाता तेंजिन नोडन ने कहा कि मैं आरकेएमवी शिमला में पढ़ती हूं. पहली बार वोट डालने का अवसर मिला है. मैं शिमला से यहां आई हूं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि हमेशा मतदान करना चाहिए. पहली बार के मतदाता तेंजिन योडोन ने कहा कि धर्मशाला से स्पेशल वोट डालने के लिए टाशीगंग आया हूं. लोकतंत्र में मतदान अवश्य करना चाहिए. कुंजोक छोडन ने कहा मुझे आज खुशी और रही है कि मैंने विश्व के सबसे बड़े ऊंचे मतदान केंद्र में मतदान किया है. हम मतदान करेंगे, तभी अपने लिए अच्छा जन प्रतिनिधि चुन पाएंगे

15 हजार फीट की ऊंचाई
टाशीगंग में यहां सुबह से ही मतदाताओं में मतदान करने के लिए काफी उत्साह दिखा और मतदान संपन्न होने से करीब 1 घंटे पहले यहां मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान किया. टशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां कुल 52 मतदाता हैं, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार मतदान केंद्र में 30 पुरुष और 22 महिला मतदाता शामिल हैं और मतदान केंद्र को सुबह से सजाया गया था

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात हुआ बड़ा हादसा ,नहर में गिरी कार 5 लोगों की हुई मौत

News Times 7

काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

News Times 7

जूनियर असिस्टेंट सहित 250 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी ,15 दिसंबर तक आखिरी तारीख

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़