News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पंजाब की संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी ,आप सीट बचने में जुटी तो भाजपा ,कांग्रेस जितने में

चंडीगढ़. पंजाब की संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई थी. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह और भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों सुबह ही परिवार सहित मतदान कर चुके हैं. वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भी सुबह ही अपना वोट डाल दिया है और पार्टी की जीत का दावा किया है.संगरूर उपचुनाव: 'आप' ने चुनावी गीत में मूसेवाला की तस्वीरों के इस्तेमाल पर  कांग्रेस की निंदा की | LatestLY हिन्दी

चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने जमीन से जुड़े सरपंच गुरमेल सिंह को संगरूर लोकसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की ओर से सिमरनजीत सिंह मान मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने सीएम मान के हाथों धुरी से विधानसभा चुनाव हार चुके दलवीर सिंह गोल्डी को फिर से एक मौका और दिया है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर राजोआना को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए केवल सिंह ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाया है.संगरूर लोकसभा उपचुनाव: CM मान के गढ़ से AAP किस पर लगाएगी दांव? मनप्रीत कौर  रेस में सबसे आगे - sangrur lok sabha bypoll on which candidate will aap bet  from cm

Advertisement

सीट दो बार जीत चुके हैं सीएम मान

लोकसभा चुनाव में भगवंत मान की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. यह सीट यदि आम आदमी पार्टी के हाथ से निकल जाती है, तो लोकसभा में पार्टी की उपस्थिति शून्य हो जाएगी. मुख्यमंत्री बनने से पूर्व भगवंत मान लोकसभा में पार्टी के एकमात्र सांसद थे.मान ने 2014 और 2019 में संगरूर संसदीय सीट से जीत हासिल की थी. पंजाब में सरकार बनने के बाद उपचुनाव आप की पहली बड़ी चुनावी लड़ाई होगी.chandigarh municipal corporation elections result update bjp aap congress  amh | चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में 'आप' का बजा डंका, 14 सीट जीतकर सबको  चौंकाया, जानें भाजपा-कांग्रेस का हाल

15 लाख से अधिक मतदाता

Advertisement

संगरूर लोकसभा क्षेत्र में कुल 15, 69, 240 वोटर हैं, जिनमें 8,30,056 पुरुष, 7,39, 140 महिलाएं और 44 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इस उप चुनाव के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 13 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. लोक सभा क्षेत्र में 1750 पोलिंग बूथ हैं जिनमें 295 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

Advertisement

Related posts

दो सौ सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा में पार्टी के भीतर ही बगावत गृहमंत्री अमित शाह के अपने सभी कार्यक्रम रद्द ,

News Times 7

दिल्ली में 5आतंकी गिरफ्तार ISI के इशारे पर पंजाब में हो रही टारगेट किलिंग

News Times 7

देशभक्ति के रंग में रंगी भाजपा उल्टा तिरंग लेकर निकाली तिरंगा मार्च

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़