News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष को दी नसीहत जेडीयू भले ही संख्या बल में बीजेपी से कम है, लेकिन बीजेपी की हर बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 18 अप्रैल को प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की तो भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस फैसले पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि बिहार में नाइट लाइफ नहीं है, ऐसे में रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू से कोरोना कैसे रुकेगा, इसे समझने में मैं असमर्थ हूं.JDU-BSP face-to-face on corona epidemic in Bihar, Upendra Kushwaha gave this advice to Sanjay Jaiswal panso| बिहार में कोरोना महामारी पर जदयू- बजेपी आमने-सामने, संजय जैसवाल को उपेंद्र ...जाहिर है संजय जायसवाल ने अपने इस बयान के आधार पर सीधे सीएम नीतीश के फैसले पर ही सवाल उठा दिए थे. जेडीयू को जायसवाल का यूं सवाल उठाया जाना नागवार गुजर गया. भाजपा नेता के इस बयान के बाद तो जैसे एक के बाद एक जेडीयू के नेता लगातार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को उनके बयान पर घेरते हुए नसीहत दे रहे हैं. सबसे खास बात यह कि अब तक जिन नेताओं ने भाजपा नेता को उनके बयान पर कोसा है, वे सभी सीएम नीतीश के करीबी माने जाते हैं.जेडीयू के सांसद राजेश रंजन उर्फ ललन सिंह को सीएम नीतीश का बेहद खास माना जाता है.Upendra Kushwaha said Jaiswal this is not the time for politics - उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, जायसवाल जी यह राजनीति का समय नहीं

गुरुवार को उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में लॉकडाउन की मांग करने वाले नेता अखबारी हैं और सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार खुद हर बात पर नजर रख रहे हैं और उसकी लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं. अगर जरूरत होगी तो लॉकडाउन भी लगाया जाएगा, लेकिन अभी बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है. जाहिर है उनका निशाना सीधे भाजपा अध्यक्ष ही थे.

जेडीयू नेता संजय झा ने मारा ताना
वहीं, जदयू के मंत्री संजय झा ने ताना भी मारा और इशारे में भाजपा नेताओं को सलाह दे डाली. उन्होंने ट्वीट में लिखा, कोविड-19 के संबंध में शिकायत, सुझाव और परामर्श के लिए बिहार सरकार का हेल्पलाइन नंबर 1070 डायल करें. मिलकर संग कोरोना से जीतेंगे जंग. जाहिर है उनका भी निशाना संजय जायसवाल ही रहे.Sanjay Jaiswal V/S Upendra Kushwaha BJP-JDU face to face on night curfew in Bihar | BJP के संजय जायसवाल ने नाइट कर्फ्यू पर सवाल उठाया तो, JDU के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-राजनीतिक
उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा को दो टूक

Advertisement

इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश के खास माने जाने वाले जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष को नसीहत दी कि ‘यह राजनीति का वक्‍त नहीं है’. उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे तौर पर यह भी कह दिया कि जेडीयू भले ही संख्या बल में बीजेपी से कम है, लेकिन बीजेपी की हर बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुशवाहा ने साफ कहा कि एनडीए के लोग ही जब सरकार के फैसले पर टिप्‍पणी करेंगे तो इसका गलत संदेश जाएगा. बहरहाल कुशवाहा के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.upendra kushwaha gave suggestion to sanjay jaiswal over night curfew says this is not time for politics nitish kumar coronavirus - नाइट कर्फ्यू पर सियासत: उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा नेता को सलाह,भाजपा बोली- कुशवाहा नया मुसलमान
हालांकि, ऐसा नहीं है कि भाजपा भी चुप बैठी है. अपने अध्यक्ष के बचाव में बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा नेता सम्राट चौधरी उतर आए हैं. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अभी नया मुसलमान हैं… ज्यादा प्याज खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू बिहार में सहयोगी दल हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने जनहित में कोई सवाल उठाया है. ऐसे में जेडीयू को इस तरह की प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए.बिहार में नाइट कर्फ्यू पर सियासत, उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को दी नसीहत, कहा-यह राजनीति का वक्त नहीं...भाजपा-जदयू में अंदरूनी खींचतान!
बता दें कि संजय जायसवाल भाजपा के उन नेताओं में शुमार हैं जो विवादों में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन इस बार सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाकर वह जेडीयू नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. हालांकि, सियासी जानकार इसे भाजपा और जदयू के बीच अंदरूनी खींचतान से जोड़कर देख रहे हैं. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि बिहार विधानसभा में अब बड़ा भाई की भूमिका में आ चुकी बीजेपी का रुख आने वाले समय में क्या रहता है, क्योंकि इस बार जदयू नेताओं के निशाने पर सीधे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

नए कृषि कानून पर बाबा रामदेव की सुझाव ,सरकार दे MSP की गारंटी

News Times 7

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ब्रिटेन दौरे पर जा सकेंगी, केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी

News Times 7

वीडियो -पवन सिंह का गाना ‘पुदीना ऐ हसीना ने फैंस को किया क्रेजी , व्यूज के आंकड़े 100 मिलियन के पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़