News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

24 जून तक बंद रहेंगे प्राइवेट कोचिंग सेंटर, जानें किस जिले में जिला प्रशासन ने दिया आदेश

नवादा. बिहार के नवादा जिले में  जिला प्रशासन ने प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है. आदेश में जिला में चलने वाले सभी प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को 24 जून 2022 तक बंद रखने को कहा गया है. दरअसल, जिला प्रशासन ने बगैर रजिस्‍ट्रेशन चल रहे कोचिंग संस्‍थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स के मापदंड की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. समिति की छानबीन में निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले कोचिंग संस्‍थानों को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कोचिंग सेंटर्स को ही खोलने की इजाजत मिलेगी.patna coaching institutes : bihar government order to close 138 coaching  institutes of Patna know why - पटना के 138 कोचिंग संस्थानों को बंद करने का  आदेश

जानकारी के अनुसार, नवादा में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने प्राइवेट कोचिंग संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया है. सदर एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से इस बाबत संयुक्त आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, 24 जून तक जिले के सभी प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से एक कमेटी का भी गठन किया गया है जो कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए निर्धारित मापदंड की जांच करेगी और उसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगाBihar news: पटना के 138 कोचिंग सेंटरों पर लगने जा रहा ताला : 138 coaching  centre of patna will be closed by administration know reasons - Navbharat  Times

जिला प्रशासन को मिले हैं 164 आवेदन
जिला प्रशासन को अब तक कुल 164 ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें अभी तक कोचिंग सेंटर चलाने का लाइसेंस नहीं मिल सका है. हालांकि, इसको लेकर जिला प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की उन्‍हें कोचिंग सेंटर खोलने का आदेश दिया जाए. एसोसिएशन का कहना है कि कोचिंग खोलने के दौरान भी पंजीकरण की प्रक्रिया की जा सकती है.

Advertisement

8 साल पहले भी मिले थे आवेदन
बताया जाता है कि वर्ष 2013-14 में भी इस प्रकार के आवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अभी तक किसी भी संस्था को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. पंजीकरण की राशि 5000 रुपये भी जमा करा दिए गए थे. ऐसे में एक बार फिर से जिला प्रशासन ने नए सिरे से कोचिंग संस्थान को पंजीकृत करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement

Related posts

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में लगी आग 12 साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत 

News Times 7

बिहार में बेकाबू होते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 5 मई से 15 मई तक टोटल लॉकडाउन

News Times 7

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू, अबतक 300 से ज्यादा लोग की हादसे मे गयी जान 2000 हुए घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़