News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़हादसा

बुराड़ी का दिलदहला देने वाला इतिहास महाराष्ट्र के सांगली में दुहराया,एक साथ एक ही परिवार के 9 लोगों ने की खुदकुशी

मुंबई. महाराष्ट्र के सांगली जिले की घटना ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिंक टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस घटना को लेकर कयास लगा रहा है. लेकिन इस घटना ने करीब 4 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई घटना की याद दिला दी. दरअसल, ऐसी ही एक घटना साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में घटी थी, जहां एक ही साथ परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगा ली थी. इस घटना के बारे में जानकर हर कोई सन्न रह गया था. घटनास्थल पर बड़े-बड़े जांच अधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक लोग भी पहुंचने लगे थे.

2018 में 1 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 लोगों ने फांसी लगा ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सभी की मौत फांसी के कारण हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, घर के 11 में से 10 सदस्यों की मौत फांसी के कारण हुई, तो 11वीं सबसे वरिष्ठ सदस्य नारायणी देवी का शव जमीन पर पड़ा मिला था. फांसी से मरने वाले 10 सदस्यों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन उनमें से कुछ की गर्दन टूट गई थी. यही नहीं, उनकी आंखों पर पट्टी थी और हाथ-पैर भी बंधे हुए थे.सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की अलग-अलग घरों में ला'श मिल जाने से  मचा हाहाकार!

सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सांगली के एसपी दीक्षित गोदम ने बताया कि सांगली पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सुसाइड नोट में उल्लेख है कि वे कुछ निजी साहूकारों से परेशान थे, जिनसे उन्होंने पैसे उधार लिए थे. इसके अलावा जब पत्रकारों ने इस घटना को दिल्ली के बुराड़ी की घटना से जोड़कर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करेगी लेकिन प्रथम दृष्टया यह कर्ज के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है.Shocking News: महाराष्ट्र के सांगली के एक घर में 9 लोगों की लाश मिलने से  इलाके में मचा हड़कंप..., There was a stir in the area after the bodies of 9  people

Advertisement

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत से स्तब्ध म्हैसाल गांव के निवासियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिवंगत बंधु पोपट वनमोरे और माणिक वनमोरे अक्सर कहा करते थे कि उन्हें विदेश की एक कंपनी से “ढेर सारा पैसा” मिलने वाला है. एक ग्रामीण ने कहा, “दोनों परिवार के लोग पढ़े लिखे थे क्योंकि एक भाई (माणिक) पशु चिकित्सक था जबकि दूसरा (पोपट) अध्यापक था. पोपट की बेटी कोल्हापुर में एक बैंक में कार्यरत थी. पूरे परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया यह चौंकाने वाली बात है.”महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोग घर में मृत मिले, पुलिस मान  रही सामूहिक आत्महत्या | 9 members of family found dead in Sangli district  maharashtra - Hindi Oneindia

Advertisement

Related posts

मोदी का लालू पर आरोप जेल से रच रहे हैं सरकार गिराने की साजिश,विधायकों को फोन कर मंत्री पद का दे रहे हैं लालच

News Times 7

चिदंबरम ने पूछा-PM Cares फंड में 5 दिन में आए 3,076 करोड़ – डोनर्स के नाम उजागर करने में डर क्यों?

News Times 7

कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का काम 10 अप्रैल से होगा शुरू18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे डोज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़