News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

प्रशांत किशोर और चिराग पासवान मिलकर बिहार में बनाएंगे नया फ्रंट?

प्रशांत किशोर की नई पार्टी बनाने की खबर जब से बिहार की सियासत में उठी है तब से हर रोज एक नए चेहरे को एक दूसरे से जोड़ कर देखे जाने लगा है की आखिर प्रशांत किसके साथ होकर बिहार में राजनीती की शुरुआत करेंगे

इस बीच, चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को अपना पुराना मित्र बताकर नए राजनीतिक संकेत देने की कोशिश की है. चिराग के बयान से सवाल उठने लगा है कि क्‍या बिहार में नया राजनीतिक मोर्चा बनने जा रहा है? जो भी हो लेकिन प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने का ऐलान कर बिहार की राजनीति में गरमाहट ला दी है. प्रशांत किशोर अगर राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो सक्रिय राजनीति में यह उनकी दूसरी पारी होगी. पिछली पारी में जदयू के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने छात्रों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया था. इस बार भी किसी औपचारिक ऐलान से पहले प्रशांत किशोर पटना विश्वविद्यालय के वर्तमान और पुराने छात्र नेताओं से मिल रहे हैंBihar latest news LJP President welcomes PK says Double Engine govt will fall down and Pk will come with LJP on issue of Bihar first Bihari first - Bihar Politics: PK की.

प्रशांत किशोर के इस कदम को लेकर बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इन सब बातों के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं है. नीतीश ने प्रशांत किशोर पर बहुत कुछ बोलने से परहेज किया. दूसरी तरफ, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर दो टूक जवाब दिया है कि कि वह प्रशांत किशोर से जुड़ा न्यूज़ नहीं देखते हैं. तेजस्वी ने कहा कि ये सब खबरें उनके पास नहीं होती हैं. तेजस्वी का यह जवाब बताता है कि प्रशांत किशोर की प्लानिंग को इग्नोर करना चाहते हैं.चुनावों की रणनीति ही बनाएंगे या चुनाव भी लड़ेंगे प्रशांत किशोर? - Political plunge or strategist What the future holds for Prashant Kishor ntc - AajTak

Advertisement

कैमूर में लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि कहा कि बिहार के लिए वह नया चेहरा नहीं हैं. वह मेरे पुराने मित्र हैं. चिराग पासवान ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिहार में वर्ष 2015 में नीतीश-लालू की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

प्रशांत किशोर को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की नीति के तहत होगा गठबंधन... - NBC 24 - सच की ताकत

बिहार में मध्यावधि चुनाव?

Advertisement

मालूम हो कि चिराग पासवान मंगलवार को कैमूर में पत्रकारों से बात करते हुआ कहा था कि आपसी विरोधाभास में एनडीए की सरकार गिर जाएगी और बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. चिराग ने तंज कसते हुआ कहा कि जब भाजपा-जदयू की सरकार है तो फिर भाजपा यहां लाउडस्पीकर का मुद्दा क्यों उछाल रही है? उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे फालतू बता दिया है. उन्‍होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष के साथ प्रधानमंत्री से क्यों वार्ता करनी पड़ी? विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर भाजपा सहमत क्यों नहीं हो रही है? ऐसे कई सवाल हैं, जो विरोधाभास को दिखाते हैं.

बिहारियों को चाहिए विकास और रोजगार’

चिराग पासवान ने कहा कि कहा कि जो बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की नीति के तहत आएगा, उससे हमारा गठबंधन होगा. बिहारियों को विकास व रोजगार चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और लोजपा का गठबंधन बनेगा जो बिहार की राजनीति को नया मोड़ देगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कर्नाटक में हुई आप की जोरदार एंट्री राज्य के चर्चित पूर्व एडीजीपी बी भास्कर राव आम आदमी पार्टी में शामिल

News Times 7

अगर बैंक हुआ दिवालिया तो तुरंत मिलेगी 5लाख तक की राशि ,देश में नया कानून बनाने की तैयारी

News Times 7

मनीष स‍िसोद‍िया की जमानत याच‍िका सुप्रीम कोर्ट ने खार‍िज की, लेकिन जनवरी मे सिसोदिया आ सकते है बाहर, जानिए कैसे?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़