News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

3 सूत्रीय मांगों को लेकर MP के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में कामकाज ठप, एक दिन की हड़ताल

MP के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज ठप कर एक दिन के हड़ताल पर है, हड़ताल के दौरान प्रदेश के सभी आरटीओ में कामकाज ठप रहा. मध्य प्रदेश में गुरुवार को ना लाइसेंस बने और ना ही आरटीओ से जुड़ा कोई कामकाज हो सका, जो लोग आरटीओ के कामकाज के सिलसिले में पहुंचे हुए थे, उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ा. प्रदेश परिवहन कर्मचारी संघ ने 29 जुलाई की हड़ताल की सूचना विभाग को दी थी. अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी अड़े हुए हैं.Bank And Post Office Strike Hit Madhya Pradesh Economy - बैंक, बीमा, डाकघर,  केन्द्रीय कार्यालयों में कामकाज ठप | Patrika News

आरटीओ भोपाल में भी कर्मचारियों ने तालेबंदी की. यहां पर परिवहन से जुड़ा कोई भी कामकाज नहीं हो सका. कार्यालय के सभी डिपार्टमेंट में ताले लटके हुए थे. जिन लोगों को हड़ताल की जानकारी नहीं थी वह जरूर अपने कामकाज के लिए भोपाल आरटीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन जब उन्हें हड़ताल का पता चला तो सभी मायूस होकर वापस अपने घर लौट गए, जिनके कामकाज को लेकर आज आरटीओ के द्वारा समय दिया गया था उनके कामकाज अब कल हो सकेंगे.जीएसटी के विरोध में 26 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे व्यापारी | Traders of  Indore will be on strike on 26 February to protest against GST - Khulasa  First

एक दिन की हड़ताल
मध्य प्रदेश परिवहन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि संघ के सभी कर्मचारियों से लंबित मांगों के निराकरण के लिए शासन का ध्यान आकर्षित करने को लेकर एक दिवस का अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया गयाTransport Business Shut Down Due To One Day Symbolic Strike - एक दिवसीय  सांकेतिक हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बंद सफल | Patrika News था. एक दिन का अवकाश का फॉर्म भर कर अपने कार्यालय प्रमुख को कर्मचारियों ने दिए थे. श्याम यादव ने बताया कि अभी हमने 1 दिन की हड़ताल के जरिए सरकार को अपनी मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है. यदि 1 महीने के अंदर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो सभी आरटीओ के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.Traffic agents started indefinite strike in protest against the working  style of the department, work in the district transport office stalled |  विभाग की कार्यशैली के विरोध में यातायात एजेंटों ने शुरू

Advertisement

ये है 3 सूत्रीय मांगें
मध्य प्रदेश परिवहन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्यम यादव ने बताया कि कर्मचारियों की परिवहन विभाग से 3 सूत्रीय मांग है. इसमें लिपिक संवर्ग से परिवहन उप निरीक्षक पद पर आयोजित होने वाली  विभागीय परीक्षा, पदोन्नति एवं पुलिस विभाग की तर्ज पर लिपिक कर्मचारियों को वर्दी स्वीकृत करने समेत लंबित मांगों के निराकरण का मुद्दा शामिल हैनकद निकासी पर TDS के खिलाफ आढ़ती हड़ताल पर, कारोबार ठप | Zee Business HIndi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

उमिद्दो पर फिरा पानी, शुरू हुई बरसात ,भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच हो सकता है रद्द

News Times 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केजरीवाल की मांग , सरकार सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से करे सम्मानित

News Times 7

पटना- बिहार की सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही भीम आर्मी : चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़