News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली में अगले साल निकाय चुनाव BJP पर की नजर

भाजपा (BJP) की दिल्ली इकाई की कार्यकारी समिति ने शनिवार को बैठक करके आगे की चुनौतियों पर चर्चा की. दिल्ली में अगले साल निकाय चुनाव (Civic Election) होने वाले हैं. बैठक में पार्टी के नेताओं ने विभन्न मुद्दों को उठाया जिसमें अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किया जाना और नगर निगम के चुनाव से संबंधित विषयों को रेखांकित किया गया. बैठक में शामिल एक सदस्य ने बताया, ‘पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनाव में विजयी होगी.’Arvind Kejriwal's date with Delhi set to continue this Valentine's Day |  Elections News – India TV

नगर निगमों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच में से चार सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई. वहीं भाजपा अपना खाता नहीं खोल पाई. भाजपा शालीमार बाग का सीट भी आप के हाथों गंवा बैठी. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली इकाई के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वॉर्ड इकाइयों का संगठनात्मक दौरे में उन्हें कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और पार्टी 2022 निकाय चुनाव के लिए तैयार है.Civic polls की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi - NDTV India

भ्रम फैलाने की कोशिश की
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज जब सरकारें केन्द्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को लागू कर अंतिम व्यक्ति तक देश के हर कोने में राशन पहुंचाने में लगी है, तब दिल्ली में केजरीवाल सरकार उसे बाधित कर राशन योजना का राजनीतिकरण करने में लगी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा था किगुजरात में बीजेपी की बंपर जीत, कांग्रेस बेअसर, समझिए इसके मायने| gujarat  municipal election results 2021 shows congress aap no alternative of bjp in  the state आम आदमी पार्टी झूठ एवं भ्रम का पर्याय बन गई है और इस पूरे हफ्ते दिल्ली ने आम आदमी पार्टी नेताओं के राष्ट्रीय राजधानी एक्ट, प्रदूषण एवं डोर स्टेप राशन पर झूठे प्रपंच देखें हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि इस सप्ताह का प्रारम्भ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर जिम्मेदारी से भाग कर एवं केन्द्र पर झूठा दोषारोपण कर किया, उसके तुरंत बाद राष्ट्रीय राजधानी एक्ट में संशोधन पर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद बढे मौत के आंकड़े

News Times 7

रामनवमी को लेकर आरा में हुआ शांति समिति का आयोजन

News Times 7

साल 2023 में 30 साल बाद होली पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 4 राशि के लोगों की चमकेगी किस्‍मत!

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़