News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

राज ठाकरे के अगुवाई में लाउडस्पीकर विवाद बन सकता है बड़ा आंदोलन,राज ठाकरे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मुंबई में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।Today Is Last Date Of Raj Thackeray Ultimatum On Loudspeaker Know  Maharashtra Police Arrangements | Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर पर राज  ठाकरे के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन, गृह मंत्री ने ...

मनसे कार्यकर्ताओं ने बजाई हनुमान चालीसा 
लाउडस्पीकर विवाद और राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद बुधवार को मुंबई के चारकोप इलाके में एक मस्जिद के पास हनुमान चालीसा बजाई गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें मनसे कार्यकर्ता पार्टी का झंडा पकड़े लाउडस्पीकर पर हुनमान चालीसा बजाता नजर आया। लाउडस्पीकर विवाद: शिवसेना और NCP ने राज ठाकरे को घेरा, संजय राउत बोले- कुछ  लोगों की अक्ल दाढ़ इतनी देर से क्यों निकलती है | TV9 Bharatvarsh

इसको लेकर राज ठाकरे ने एक पत्र भी जारी किया गया था। पत्र में मनसे प्रमुख ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान’’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा है। राज ठाकरे ने कहा, मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि चार मई को अगर आप लाउडस्पीकरों पर अजान सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों से होने वाली मुश्किलों का एहसास होगा।लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर अजीत पवार बोले- उन्हें इतनी  अहमियत देना सही नहीं, समय आने पर हर जवाब दूंगा - India News In Hindi

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र के सीएम से अपील करता हूं कि वर्षों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को चुप कराने की जरूरत है। क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं? या आप किस गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं जिन्होंने आपको सत्ता में बनाए रखा है।

शिवसेना या उद्धव ने नहीं की बुर्के पर प्रतिबंध की मांग: संजय राउत - India  News In Hindi

मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को जारी किया नोटिस
मुंबई पुलिस ने संज्ञेय अपराधों को रोकने से संबद्ध सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मंगलवार शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। शिवाजी पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे द्वारा एक खुला पत्र जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मध्य मुंबई क्षेत्र के कई मनसे नेताओं सहित 300 से अधिक लोगों को सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत एहतियाती नोटिस जारी किया है। बता दें कि संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किये जाते हैं। संज्ञेय अपराध वे होते हैं, जिनमें पुलिस बिना वारंट के किसी को गिरफ्तार कर सकती है।लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे के घर के बाहर पुलिस तैनात, मनसे प्रमुख ने सरकार  को आज तक का दिया था अल्टीमेटम - India News In Hindi

नागपुर शहर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात 
मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर विवाद के बीच नागपुर शहर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए सभी समुदायों के नेताओं से बात की गई है।असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) हाई अलर्ट पर हैं। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक कंपनी को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। पुलिस के अनुसार सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत लगभग 900 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर शहर में 1,204 मंदिर, 233 मस्जिद और 400 बुद्ध विहार स्थित हैं। Hanuman Chalisa vs Azan MNS Chief Raj Thackeray ultimatum on Loudspeakers  live updates here | Loudspeaker Row Live: लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई पुलिस  ने MNS के सिटी चीफ को हिरासत में

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

शिवराज और गडकरी को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता ,भाजपा के नए संसदीय बोर्ड में येदियुरप्पा समेत इन नेताओं को मिली एंट्री

News Times 7

सरकार का बड़ा फैसला, प्राथमिक स्कूलों में सिर्फ ‘बिहारी’ बनेंगे शिक्षक

News Times 7

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन में दरारों की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी एक्टिव जानिये किसकी हुई एंट्री ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़