News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सपा सांसद आजम खान जेल में सुन रहे गायत्री मंत्र ऊं भूर्भुस्वः तत्सवितुरवरेण्यं

समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में गायत्री मंत्र का पाठ सुन रहे है ,सीतापुर जेल में रविवार को कैदियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए गायत्री मंत्र बजाया जा रहा है. इस जेल में अभी समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद आजम खान भी ढाई साल से अधिक समय से बंद हैं. वे भी अन्य कैदियों के साथ गायत्री मंत्र का पाठ सुन रहे है. इससे पहले यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गायत्री मंत्र बजाने को लेकर निर्देश जारी किए थे. उन्होंने बताया था कि जेलों में बंद कैदियों की मानसिक शांति के लिए ये मंत्र बजाए जाएंगे.UP की जेलों गूंज रहा गायत्री मंत्र, सीतापुर जेल में सपा सांसद आजम खान ने भी  सुना पाठ - gayatri mantra resonating in up jails sp mp azam khan also - UP

मामला सीतापुर जिला कारागार का है. जेल परिसर में बने कंट्रोल रूम के पास सभी कैदियों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती है. वहीं से गायत्री मंत्र का संचालन किया जाता है. इसी के माध्यम से सभी कैदी गायत्री मंत्र को सुनकर और जाप करते है. दरअसल, सीतापुर जेल में आजम खान सहित 1904 कैदी जेल में बंद हैं, जिसमें 71 महिलाएं शामिल हैं. कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का कहना है कि जेलों में गायत्री मंत्र के पाठ का बहुत अच्छा फीडबैक आ रहा है.

आजम खान के खिलाफ 87 मुकदमे

उन्होंने कहा कि बढ़िया चीज है सभी धर्मों में जो हमारे श्लोक और आयते हैं उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जीवन में शांति और सुख रहे. इसी उद्देश्य को लेकर जेलों में गायत्री मंत्र का पाठ कराया जा रहा है. सुरेश राही ने आगे कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो गलत है. गायत्री मंत्र से मन शांत रहेगा. बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी केसांसद आजम खान बीते दो साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं. आजम के खिलाफ 87 मुकदमे कई अदालतों में विचाराधीन हैं. 86 में उनकी जमानत हो चुकी है. एक मुकदमे में जमानत होना बाकी है.पत्नी और बेटे के साथ जेल की सलाखों के पीछे सपा सांसद आजम खान, मिला बैरक  नंबर एक - rampur samajwadi party mp azam khan tanzeen fatima abdullah azam  khan jail barrack

Advertisement

कैदियों की मानसिक शांति का इंतजाम

जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, ”राज्य की जेलों में कैदियों, खासकर जिन्हें अपने अपराधों को लेकर पश्चाताप है, उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जेलों में ‘गायत्री मंत्र‘ और ‘महामृत्युंजय मंत्र‘ बजाए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि, ”कैदियों के लिए संतों के उपदेश होंगे. इस पहल का लक्ष्य कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना है ताकि जब तक वो जेल से रिहा हों तब तक अच्छे लोग बन सकें.

Advertisement

Related posts

सरकार करे हस्तक्षेप ताकी किसानों के अनाज का उचित मूल्य मिले -हिमांशु

News Times 7

पंजाब और हरियाणा से बिहार आ रही डबल डेकर बस हुई हादसे की शिकार ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत

News Times 7

बिहार मे आंगनबाड़ी बहाली प्रक्रिया सहीत तमाम बड़े बदलाव पर नीतीश कैबिनेट ने 31 प्रस्तावों पर लगाई मुहर,जानें डिटेल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़