News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

देश की जनता के नाम एक खुला खत लिख जेपी नड्डा ने पूछा – 2047 तक कैसा भारत देखना चाहते हैं?

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के नाम एक खुला खत लिख पूछा है की आप कैसा देश चाहते है, रामनवमी पर देश के अलग-अलग राज्यों में सांप्रदायिक झड़पों के बाद हनुमान जयंती के दिन राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश की जनता के नाम एक खुला खत लिखा है. उन्होंने इस खत में कांग्रेस पर निशाना साधा है और देश की सबसे पुरानी पार्टी से कई सवाल किए हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने देश की जनता से पूछा है कि स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने पर, उन्हें 2047 में किस तरह का भारत चाहिए.

 

जेपी नड्डा ने देश के नाम अपने खत में कांग्रेस राज के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों की याद दिलाई है. उन्होंने सवाल पूछा है कि रामनवमी के मौके पर राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर कांग्रेस शांत क्यों है? उन्होंने विभिन्न राज्यों में हो रहे सांप्रदायिक घटनाओं पर अपनी बात कही है. उन्होंने खत में बंगाल और केरल का जिक्र करते हुए लिखा है कि इन राज्यों में बीजेपी कार्यक्रताओं की हत्याएं हो रही हैं. महाराष्ट्र में 2 कैबिनेट मंत्री जेल में हैं. लेकिन कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह चुप है क्यों है?JP Nadda Wrote To All CMs Of BJP Ruled States Says Do This Work When Modi  Government Completes 7 Years ANN | जेपी नड्डा ने बीजेपी शासित राज्यों के  सभी CM को लिखा खत, मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर ये काम करने को कहा

Advertisement

भारत का युवा विकास चाहता है, विनाश नहीं
अपने पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से भी अनुरोध किया कि वे विकास की राजनीति करें, ना कि बदले और नफरत की राजनीति. जेपी नड्डा ने लिखा है, वोटबैंक की राजनीति के लिए दशकों से असामाजिक तत्वों के साथ समझौता किया जाता रहा है. पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वौटबैंक की राजनीति करने वालों की आंखें खोल दी हैं. भारत का युवा विकास चाहता है विनाश नहीं.UP Election: BJP chief JP Nadda to begin 2 day visit to UP, Plan to meet  State leadership | UP Assembly Election में फतह के लिए BJP की तैयारी तेज,  JP Nadda

विपक्षी पार्टियां आत्ममंथन करने की सलाह दी
भाजपा अध्यक्ष ने अपने खत में लिखा है कि विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए कि इतने दशकों तक देश पर शासन करने वाली पार्टियां अब इतिहास के हाशिये पर क्यों सिमट कर रह गई हैं. जेपी नड्डा ने देश की जनता से सवाल भी किया है कि आखिर उन्हें 2047 में किस तरह का भारत चाहिए? बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से आगे की सोच और 2047 में भारत के लिए योजना बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने खत में लिखा है कि, जब हम 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो देश कैसा होगा? राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में देश के युवाओं के सक्रिय योगदान की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता के दिग्गजों का शपथ ग्रहण आज 25पुराने और 18नए चेहरे मंञीमंडल मे होंगे शामिल

News Times 7

अदाकारा अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल की अदालत ने जारी किया वारंट, जानिये क्यों

News Times 7

फिल्म लावारिस के गाने का भोजपुरी वर्जन ,अपनी तो जैसे तैसे, लेकर आ रहे है खेसारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़