News Times 7
अर्थव्यवस्थाटेकबड़ी-खबर

भारत में लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Realme Narzo 50A Prime, मिलेगी 5000mAh बैटरी और दमदार फ़ीचर

भारत में रियलमी नार्ज़ो 50A प्राइम (Realme Narzo 50A Prime) लॉन्च कर दिया है. इस फोन को  लेकर कहा गया है कि मैसिव पावर और माइटी परफॉमेंस वाला फोन है. इस फोन को 11,499 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि 4जीबी+64जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी, और FHD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा है. कीमत की बात करें तो 4 GB+64 GB की कीमत 11,499 रुपये और 4 जीबी+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है.Realme Narzo 50A Prime arrives with 50MP camera and 5,000 mAh battery -  GSMArena.com news

फोन की पहली सेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रखी जाएगी, और ग्राहक इसे फ्लैश ब्लू और फ्लैश ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…realme narzo 50A (Oxygen Green , 4GB RAM + 128 GB Storage) Helio G85 Processor | 50MP AI Triple Camera | 6000 mAh Battery

रियलमी नार्ज़ो 50A Prime दो स्टोरेज वेरिएंट-4GB+64GB और 4जीबी+128जीबी स्टोरेज में आता है. इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोलूशन 2480×1080 रेजोलूशन और 90.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.Realme Narzo 50 goes on its first sale in India; Price starts at Rs.  12,999(~$172) - Gizmochina

Advertisement

इसमें पावरफुल Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 8.1mm अल्ट्रा स्लिम केवलर स्पीड टेक्सचर डिज़ाइन मिलती है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI R एडिशन पर काम करता है.Realme Narzo 50A Prime Price In Singapore & Mobile Specs SG | MobGsm

कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.8 अपर्चर वाला B&W लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मिलता है.Realme Narzo 50A Prime to launch in India on April 25, Here's expected  specs & pricing - Gizmochina

Advertisement
Advertisement

Related posts

राम और हनुमान के शक्ल में बनी योगी का मंदिर ,जहां संत सहित अनेक लोग करते है योगी की पूजा

News Times 7

मिशन बंगाल- ममता पर योगी का वार ,बंगाल में अराजकता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार है

News Times 7

आतिशी के आरोपों पर LG ने किया पलटवार- कहा कि मंत्री भ्रामक और दुष्प्रचार वाले बयान दे रही हैं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़