News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस ,461 नए मामले के साथ 2 संक्रमितों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 269 मरीज़ ठीक हुए और 2 मरीज़ों की मौत हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है. राजधानी दिल्ली में 5 दिन में संक्रमण दर 5 फीसदी को पार कर गई है. जब से केस बढ़ना स्टार्ट हुए हैं, तब से पहली बार है, जब दो संक्रमितों की मौत हो गई है.Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 47,288 नए कोरोना केस, 155 ने तोड़ा  दम, आज से 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू - Coronavirus Live  Updates 5 april corona

दिल्ली में, बीते 24 घंटे के दौरान आए 461 नए कोरोना केस आए हैं, जो नए मामले में 20 फरवरी के बाद सबसे ज़्यादा हैं. बता दें कि 20 फरवरी को 570 केस आए थे. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 5.33 फीसदी हो गई है. संक्रमण की यह दर 31 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा है. बता दें कि संक्रमण दर 31 जनवरी को 6.20 फीसदी था.corona cases rises 55 lakh in india know latest update | COVID- 19 : देश  में कोरोना के कुल मामले 55 लाख के पार, 24 घंटों में आए इतने मरीज, Health

दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस 

Advertisement

राजधानी में कोरोना केस हर रोज डबल हो रहे हैं. शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई. बृहस्पतिवार को संक्रमण के 325 नये मामले सामने आये थे. वहीं, संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही थी. जबकि बुधवार को, कोविड के 299 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही थी.Weekly Update: Global Coronavirus Impact and Implications

डिप्टी सीएम सिसोदिया कह रहे हैं- घबराने की बात नहीं 

इधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि फिलहाल संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है. शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने दोहराया कि स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि कोविड का कोई मामला सामने आने पर वे सरकार के ‘मानक संचालन प्रक्रिया’ का पालन करें. मंत्री ने कहा कि किसी भी स्कूल में कोविड का मामला आने पर उक्त कक्षा या विंग को बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई-चिराग

News Times 7

कट्टर देशभक्ति, ईमानदारी और मानवता आम आदमी पार्टी की विचारधारा है.मुख्यमंत्री केजरीवाल

News Times 7

वेब सीरीज मिर्जापुर के स्टार पंकज त्रिपाठी लिट्टी-चोखा बना अपने गांव में जी रहे सुकून की जिंदगी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़