News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मायावती ने निकाली राहुल गांधी पर जम के भड़ास कहा -कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर रविवार को पलटवार करते हुए इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह कभी दलितों के हित में खड़ी नहीं हुई.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए. यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है.

राहुल गांधी की जातिवादी मानसिकता झलकती है’

Advertisement

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे ये मालूम हुआ है कि कल राहुल गांधी ने पार्टी और पार्टी की मुखिया पर जो टिप्पणी की है, इस बयान से उनकी जातिवादी मानसिकता झलकती है. कांग्रेस ने कभी दलितों के आर्थिक और सामाजिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. दलितों को आरक्षण का भी पूरा लाभ नहीं दिया गया. कांग्रेस पार्टी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह व्यवहार कर रही है.’rahul gandhi and mayawati big attack on central government over pegasus | Pegasus जासूरी मामले पर राहुल और मायावती का हमला, केंद्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप | Hindi News, Zee

अपना बिखरा घर संभाल नहीं पा रही कांग्रेस’

बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘ये लोग अपने बिखरे हुए घर को संभाल नहीं पा रहे हैं. राजीव गांधी भी कांशीराम जी को सीआईए का एजेंट बता चुके हैं. वो कहते हैं कि बसपा मुखिया सीबीआई, ED से डरती है. राहुल गांधी के चुनाव में मुझे सीएम बनाने को लेकर दिए गए बयान में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. राहुल गांधी को बसपा पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कांग्रेस का रवैया ढुलमुल रहा है. बीजेपी एंड कंपनी के लोग साम दाम दंड भेद से विपक्ष विहीन सरकार चलना चाहते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘2007 में जब बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार थी, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. प्रदेश की हालत बिगड़ने के लिए अयोध्या मामले में केंद्र से हमें फोर्स तक नहीं दी. कांग्रेस चाहती थी कि प्रदेश में हालत खराब करके राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके.’

Advertisement

Related posts

बिहार में बाढ़ ने बढ़ाई नीतीश कुमार की चिंता, जिले के अधिकारियों को से कहा…

News Times 7

फिर से मिलेगी देसी खुशबू ,स्टेशनों पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय रेल मंत्री ने दिया आदेश

News Times 7

इजरायल-हमास जंग में भारतीयों की स्थिति पर भारत सरकार ने दिया अपडेट, 5 विमान और 1200 लोगों की वतन वापसी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़