News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

वार्ड सदस्‍य से घूस लेते मुखियाजी रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ले गई पटना

पंचायत चुनाव जितने के बाद मुखिया जी असली रंग में आये और अपनी मुखियागिरी का धौंस दिखाना शुरू किये दरसल यह घटना पश्चिम चंपारण का है  विजिलेंस की टीम ने भ्रष्‍ट मुखिया रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वार्ड सदस्‍यों ने मुखिया पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए निगरानी में इसकी शिकायत की थी. मामले का सत्‍यापन करने के बाद विजिलेंस की टीम ने योजना बनाई और मुखिया को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. घूस लेने के आरोपी मुखिया को निगरानी की टीम पटना ले गई है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.वार्ड सदस्‍यों से 'हिस्‍सा' मांगने वाले मुखियाजी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,  विजिलेंस टीम ले गई पटना - corrupt bansgaon manjhria mukhia caught red  handed by vigilance team ...

जानकारी के अनुसार, बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव मंझरिया के मुखिया को निगरानी ने 15 हजार रुपये नगदी के साथ धर दबोचा है. निगरानी टीम के मुताबिक, वार्ड के कार्यों को मूर्तरूप देने के लिए मुखिया ने 3 वार्ड सदस्यों से नजराना मांगा था. इस बात की शिकायत वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पटना से आई विजिलेंस टीम ने बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत बांसगांव मंझरिया के मुखिया को रंगे हाथों पकड़ा है.

मुखियाजी मांग रहे थे हिस्‍सेदारी
मुखिया की गिरफ्तारी करने आई विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मणिकांत ने बताया कि आरोपी मुखिया ब्रजेश राम ने तीन वार्ड सदस्यों से 5-5 हजार रुपये मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इस शिकायत के मद्देनजर आरोपी मुखिया ब्रजेश राम को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्‍हें पटना लेकर गई है.Junior engineer caught red handed taking bribe in Siwan Vigilance team  caught taking 50 thousand - सिवान में रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया  जूनियर इंजीनियर, निगरानी की टीम ने 50 हजार ...

Advertisement

मुखिया की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप
सरकार की ओर से सात निश्चय योजनाओं में अनियमितता को लेकर मुखिया की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. अब तक अधिकारियों की गिरफ्तारी की खबरें सामने आती रही हैं, ऐसे में निगरानी टीम द्वारा मुखिया की गिरफ्तारी के बाद योजनाओं में हो रही लूट पर से भी पर्दा उठने की संभावना है. बगहा में हुई विजिलेंस के इस कार्रवाई से वार्ड सदस्यों और मुखिया प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मुखिया की गिरफ्तारी पंचायत भवन से हुई है. गांव में इसकी चर्चा जोरों पर है.

Advertisement

Related posts

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू व अटल बिहारी वाजपेयी को बताया भारतीय लोकतंत्र का आदर्श ,सलाह -सत्ता दल व विपक्ष को करना चाहिए आत्म निरीक्षण

News Times 7

जब सरकार नहीं मानी मंदी, तो हम कैसे कहें कि देश में मंदी है नीति आयोग का भारत मे मंदी से इंकार

News Times 7

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले का खुलासा, बिहार में 15000 से ज्‍यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की दी है ट्रेनिंग ,दर्जनों ऑफिस खुले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़