News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

गरीबी और बेकारी से जूझ रहे पकिस्तान में पेट्रोल भारत से आधी कीमत में जानिये बाकि देशों का हाल

सरकारी तेल कंपनियां 22 मार्च से अब तक 14 बार देश में तेल के दाम बढ़ा चुकी हैं और महाराष्‍ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत 122 रुपये लीटर से भी ज्‍यादा पहुंच गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल किस रेट पर मिल रहा है

हमने जब  http://globalpetrolprices.com पर पड़ताल की तो पता चला कि 4 अप्रैल को पाकिस्‍तान में पेट्रोल की कीमत 62.53 रुपये प्रति लीटर रही, जो भारत के मुकाबले करीब आधी है. इतना ही नहीं भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में भी पेट्रोल की कीमत 75.53 रुपये लीटर है. इसके अलावा बांग्‍लादेश में पेट्रोल 78.53 रुपये लीटर, भूटान में 86.28 रुपये लीटर और नेपाल में 96.80 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, चीन में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर से ज्‍यादा है.Petrol price is low in these countries including Pakistan the price of  petrol in this country is Rs 1.49 | इन देशों में पेट्रोल है बहुत सस्ता, इस  देश में तो एक

भारत में तेल कंपनियों ने पिछले 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा पहुंच गए.

Advertisement

इन देशों में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल
दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 200 रुपये से भी ज्‍यादा पहुंच गई है. हांगकांग में पेट्रोल 218.85 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि नीदरलैंड में 191.34 रुपये लीटर दाम हो गया है. इसके अलावा मोनाको में 189 रुपये, नार्वे में 186.50 रुपये और फिनलैंड में 179.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

यहां मिलता सबसे सस्‍ता तेल
एक तरफ जहां सबसे महंगे पेट्रोल बिकने वाले देश हैं तो दूसरी ओर ऐसे भी देश हैं जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2 रुपये से भी कम है. वेनेजुएला में पेट्रोल 1.90 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके अलावा लीबिया में 2.43 रुपये लीटर, इरान में 3.89 रुपये लीटर, सीरिया में 23.99 रुपये और अल्‍जीरिया में 24.44 रुपये लीटर पेट्रोल बिक रहा है.Petrol Price in Pakistan Today: भारत में पेट्रोल की कीमतें बता अवाम को  'बरगला' रहे इमरान? बोले- पाकिस्तान में सबसे सस्ता है तेल - petrol price in  pakistan today cheapest as compared to india, pm imran khan claims |  Navbharat Times

दुनिया में पेट्रोल की औसत कीमत भारत से कम
भारत में जहां पेट्रोल का रेट 120 रुपये से भी ऊपर चल रहा है, वहीं दुनिया में इसका औसत मूल्‍य 101.76 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, सरकार दावा करती है कि दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में तेल की कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

सरकार का दावा जरा हटके
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक दिन पहले कहा था कि देश में तेल के दाम ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में बढ़ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक एक साल के बीच तुलना करें तो दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में कीमतें बेहद कम बढ़ी हैं. इस दौरान अमेरिका में पेट्रोल की कीमत 51 फीसदी, कनाडा में 52 फीसदी, जर्मनी में 55 फीसदी, स्‍पेन में 58 फीसदी और फ्रांस में 50 फीसदी बढ़ गईं, जबकि भारत में महज 5 फीसदी की वृद्धि हुई है.पाकिस्तान से 25 रुपये महंगा पेट्रोल क्यों बेच रहा भारत? - BBC News हिंदी

Advertisement

Related posts

29 अगस्त को एथनॉल फ्यूल से चलने वाली टोयोटा इनोवा होगी लॉन्च

News Times 7

टोक्यो से दुबई जा रही फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

News Times 7

RRU के दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी- गांधीनगर शिक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ा वाइब्रेंट एरिया बन रहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़