News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

राजद के 2 विधायक की बढ़ सकती है परेशानी ,लालू यादव और तेजस्वी के खासमखास मुश्किल में

राष्‍ट्रीय जनता दल के 2 विधायकों और एक पूर्व सांसद की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं. विशेष MP-MLA कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ एक मामले में आरोप तय किए हैं. इनमें मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह, दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और पार्टी के पूर्व सांसद विजय कृष्‍ण शामिल हैं. कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने से तेजस्‍वी यादव की पार्टी के 2 मौजूदा विधायकों समेत 3 नेताओं की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इन सभी के खिलाफ जेल में छापामारी के दौरान मिली आपत्तिजनक एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की बरामदगी के मामले में आरोप तय किए गए हैं.Mokama vidhansabha seat se RJD ke ticket per chunav lad sakte hain Anant  Singh नए 'साहब' की तलाश में मोकामा के 'छोटे सरकार', नीतीश ने छोड़ा हाथ तो  लालू से लगाए हैं

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तीनों नेताओं के खिलाफ अदालत द्वारा आरोप तय किए गए हैं. इनकी छवि दबंग की रही है. पटना जिले के मोकामा से विधायक अनंत सिंह के अलावा दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. इसके अलावा कोर्ट की कार्रवाई की जद में आए तीसरे नेता विजय कृष्ण हैं. विजय कृष्‍ण राजद के सांसद भी रह चुके हैं और वह एक वक्त लालू यादव के काफी खास माने जाते थे. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जेल में बंद पूर्व सांसद विजय कृष्ण, विधायक रीतलाल यादव और मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं.तेजस्‍वी के 2 विधायक मुश्किल में, लालू के खासमखास की भी बढ़ सकती है परेशानी

क्‍या है मामला

Advertisement

मामला पटना के ही बेवर थाना कांड संख्या 188/15 से जुड़ा है. दरअसल, जेल में छापेमारी के दौरान इनके पास प्रतिबंधित सामान मिलने के सबूत प्रशासन के पास थे. 17 दिसंबर 2015 को अधिकारियों ने जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान रीतलाल यादव के बिस्तर के नीचे से 55000 नकद और मोबाइल चार्जर मिले थे, जबकि विजय कृष्ण के पास से सिम और मोबाइल बरामद किया गया था. विधायक अनंत सिंह के पास से सिगरेट मिला था. इसमें पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अदालत ने इस मामले में तीन दूसरे आरोपियों के मामले को अलग करते हुए इन 3 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है.तेजस्‍वी यादव के 2 विधायक मुश्किल में, लालू यादव के खासमखास की भी बढ़ सकती  है परेशानी*

18 अप्रैल को अगली सुनवाई

इस मामले में अब अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होनी है. मौजूदा समय में विजय कृष्ण और अनंत सिंह जेल में हैं, जबकि रीतलाल यादव जमानत पर चल रहे हैं. इस मामले में सुनवाई के बहाने जब अनंत सिंह और रीलाल यादव आपस में मिले तब दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का दौर चला था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दोनों नेता आपस में मिले तब रीतलाल यादव ने एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत की खबर दी तो अनंत सिंह अपने गले की सोने की चेन उन्हें निकाल कर देने लगे थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहारशरीफ में विधि व्यवस्था के हालात पर नियंत्रण को लेकर डीजीपी आरएस भट्टी ने अधिकारियों के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

News Times 7

तेजप्रताप ने साधा CM नीतीश पर निशाना कहा -JDU एक जाति की पार्टी

News Times 7

दुबे और जायसवाल की बल्लेबाजी ने मचाई तबाही अफगानिस्तान को रौंदा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़