News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

नियोजित शिक्षकों के तबादले का रास्ता नीतीश सरकार ने किया साफ़, जानिये नियमावली

नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग से सहमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा महिला और दिव्यांग शिक्षकों की गाइडलाइन तैयार कर ली गई है. महिला और दिव्यांग शिक्षकों का तबादला रिक्ति के आधार पर किया जाना है. सूत्रों की मानें तो अप्रैल-मई महीने से ऐच्छिक तबादले के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की संभावना है.

शिक्षा विभाग में तबादले की जो रूपरेखा तैयार की है उसके अनुसार दिव्यांग और महिला शिक्षकों को  तबादले की सुविधा उनके पूरे सेवा काल में केवल एक बार मिलेगी, साथ ही पुरूष शिक्षकों के तबादले में पारस्परिक स्थानांतरण पद्धति के माध्यम से यह सुविधा एक बार ले सकेंगे. जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र निगरानी ब्यूरो या फिर विभाग के सक्षम प्राधिकार की जांच में सही पाए गए हैं, वैसे ही शिक्षक तबादले के हकदार होंगे और उनसे ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किया जाएगा.Clear the way for the voluntary transfer of teachers employed in Bihar only  these will be able to apply - बिहार में नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले  का रास्ता साफ, ये ही

गाइड लाइन में तबादले की पूरी प्रक्रिया और शर्तों को तय किया गया है. इसके मुताबिक वरीयता का क्रम में ही तबादले की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा. सभी जिलों में नियोजन इकाई वार, विषय वार और कोटिवार रिक्त पदों की सूचना लोड की जाएगी. शिक्षा विभाग ने जो गाइडलाइन तैयार की है उसके अनुसार उन दिव्यांगों शिक्षकों और महिला शिक्षकों, पुरुषशिक्षकों और लाइब्रेरियन जिनकी सेवा कम से कम 3 साल पूरी हो गई हो या इससे अधिक होगी वही ऑनलाइन आवेदन करने के हकदार होंगे.

Advertisement

किसी कारण से दोषी या निलंबित करार दिए गए शिक्षक आवेदन के योग्य नहीं माने गए हैं. दरअसल शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला काफी जोर-शोर से उठा था और फिर से यह ठंढे बस्ते में चला गया था लेकिन एक बार फिर से सरकार ने इस प्रक्रिया में तेजी दिखाई है.Bihar News Update : Niyojit Teachers Transfer Software ready, will begin  working in a week | दिव्यांग और महिला नियोजित शिक्षकों को सॉफ्टवेयर में  अप्लाई करना होगा, पुरुष शिक्षकों ...

Advertisement

Related posts

मास्क नहीं पहनने पर सबसे ज्यादा जुर्माना दिल्ली में, जानिए गुजरात, यूपी, राजस्थान, एमपी, बिहार में कितना है फाइन…

News Times 7

रेट है सेट ,किराये पर मिलते हैं पुलिसवाले, ढाई हजार में दारोगा और 700 रुपये में सिपाही पूरा थाना भी किराए पर जानिये कितना

News Times 7

ओड़िसा के बालेश्वर में दो नाबालिगों समेत छह लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ पति के सामने किया दुष्कर्म

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़