News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक समेत 9 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक  विक्रमादित्य सिंह और युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर समेत 9 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज किया है. शिमला के सदर थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन नेताओं पर धारा-144 तोड़ने और नारेबाजी करने का आरोप है और सभी के खिलाफ 40/2022 u/s 143,188 IPC की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.

दरअसल, पूरा मामला खालिस्तानी आतंकी संगठन एसजेफ की धमकी से जुड़ा है. संगठन के नेता पुन्नू की ओर से विक्रमादित्य सिंह को धमकी दी गई थी कि वह 29 मार्च को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराएंगे. जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को शिमला के रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकाली. उनके साथ कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर, समेत युवा कांग्रेस के वर्कर मौजूद थे. इस दौरान सीटीओ के पास पुलिस ने सभी को रोका था. लेकिन आरोपी नहीं रुके और रिज मैदान पर नारेबाजी की और तिरंगा फहरायाBREAKING: शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत  9 कांग्रेसियों पर FIR – The Vardhan

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

Advertisement

शिमला पुलिस की तरफ से अब हिमाचल के पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिह, युवा कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर, छत्तर सिंह, राहुल मेहरा, वीरेंद्र बंशु, अमित ठाकुर, राहुल चाहौन, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या बोले विक्रमादित्य सिंह

तिरंगा यात्रा निकालने पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तिरंगा फहराने पर हमारे ऊपर केस दर्ज हुआ है. लेकिन कोई बात नहीं, हम तिरंगे के सम्मान के लिए भुगत लेंगे.BREAKING: शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत  9 कांग्रेसियों पर FIR – The Vardhan

Advertisement
Advertisement

Related posts

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

Admin

RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा, तेजस्वी का दावा -उपेंद्र कुशवाहा को छोड़कर पूरी पार्टी का राजद में विलय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़